ETV Bharat / state

TOP10@1PM: नियोजन नीति रद्द होने पर छात्रों का प्रदर्शन, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 1:04 PM IST

top ten news of Jharkhand
top ten news of Jharkhand

TOP10@1PM: नियोजन नीति रद्द होने पर छात्रों का प्रदर्शन, राजद नेता के आवास पर बमबाजी और फायरिंग, रेलवे ट्रैक पर मिली घायल छात्रा मामले में एक युवक गिरफ्तार, सम्मान के लिए बुलाए गए राज्यस्तरीय सम्मेलन में अपमान, गोड्डा पुलिस की डीजीपी ने की सराहना, Winter Session 2022: गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, चार दिवसीय टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 का आगाज...जानें झारखंड की ऐसी ही दस बड़ी खबरें TOP10@1PM में.

  • नियोजन नीति रद्द होने पर छात्र जा रहे थे विधानसभा का घेराव करने, पुलिस ने रोका, NH-33 पर लगा जाम

नियोजन नीति रद्द होने के खिलाफ छात्र (Protest against cancellation of planning policy) विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. तभी मांडू पुलिस ने छात्रों को रोक लिया. नाराज छात्रों ने NH-33 को जाम कर दिया (Students block NH-33 in Ramgarh) है.

  • राजद नेता के आवास पर बमबाजी और फायरिंग, दहशत में परिवार

धनबाद में राजद के महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष के घर पर बमबाजी और फायरिंग की घटना घटी (Bombing and Firing at RJD Leader House) है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और एक जिंदा बम बरामद किया है.

  • झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्रः बीजेपी और आजसू विधायकों ने किया प्रदर्शन

रांचीः झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र(winter session of jharkhand assembly) चल रहा है. सदन में लगातार हंगामा हो रहा है. आज तीसरे दिन भी माहौल गरम दिखा. सदन के बाहर बीजेपी और आजसू विधायकों ने प्रदर्शन किया. ये लोग सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे थे. इन लोगों का कहना था कि झारखंड सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है. भाजपा विधायकों का कहना था कि सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी तक राज्य का युवा बेरोजगार है. हेमंत सरकार ने वादाखिलाफी की है. प्रदर्शन कर रहे विधायकों से बात की संवाददाता उपेंद्र ने.

  • रेलवे ट्रैक पर मिली घायल छात्रा मामले में एक युवक गिरफ्तार, देवघर एसपी खुद कर रहे मामले की छानबीन

देवघर रेलवे ट्रैक पर घायल छात्रा मामले (Railway Track Injured Girl Student case) की जांच खुद देवघर एसपी कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया (Accused Arrested In Railway Track Student case) है. पुलिस आरोपित और छात्रा के बीच संबंधों की भी जांच कर रही है.

  • सम्मान के लिए बुलाए गए राज्यस्तरीय सम्मेलन में अपमान, सहियाओं से लिया वेटर का काम

रांची में सम्मान और अपमान की तस्वीरें एकसाथ देखने को मिली. मौका था सहियाओं के सम्मान में आयोजित राज्यस्तरीय सम्मेलन का. इस सम्मेलन में बड़ी-बड़ी बातें की गई. लेकिन सहियाओं की वास्तविक दशा कितनी खराब है यह भी दिखी(Insult of Sahiya in state level conference).

  • गोड्डा पुलिस की डीजीपी ने की सराहना, कहा- 'सेवा ही लक्ष्य' का धर्म निभाया

डीजीपी नीरज सिन्हा ने गोड्डा पुलिस के काम की सराहना (Godda Police honored by DGP Neeraj Sinha) करते हुए कहा कि 'सेवा ही लक्ष्य' को प्रमाणित करते हुए गोड्डा के जवानों ने कार्य किया है. उनके काम से खुश डीजीपी ने गोड्डा पुलिस के जवान को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

  • कोरोना अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया की कोविड समीक्षा बैठक जारी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. हाल के दिनों में जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन, अमेरिका जैसे देशों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

  • Winter Session 2022: गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी दलों का विरोध प्रदर्शन, लोकसभा 12 बजे दोबारा शुरू हुई

राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने चीन पर चर्चा की मांग को लेकर आज संसद में गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन करने के लिए समान विचारधारा वाले विपक्षी नेताओं को बुलाया है.

  • क्रिसमस में झारखंड वासियों को ठंड से मिलेगी थोड़ी राहत, खुशगवार मौसम में लोग मनाएंगे बड़ा दिन

झारखंड में अगले तीन- चार दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी(weather forecast of jharkhand ). जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी. वहीं साल के अंतिम दिनों और नए साल के शुरुआती दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

  • चार दिवसीय टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022 का आगाज, पीजीटीआई रैंकर को 3 करोड़ का इनाम

जमशेदपुर में टाटा स्टील ग्रुप और पीजीटीआई चार दिवसीय (21 से 24 दिसंबर) 'टाटा स्टील टूर चैंपियनशिप 2022' (Tata Steel Tour Championship of Golf) का आयोजन कर रहा है. जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.