ETV Bharat / state

गोड्डा पुलिस की डीजीपी ने की सराहना, कहा- 'सेवा ही लक्ष्य' का धर्म निभाया

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 11:32 AM IST

डीजीपी नीरज सिन्हा ने गोड्डा पुलिस के काम की सराहना (Godda Police honored by DGP Neeraj Sinha) करते हुए कहा कि 'सेवा ही लक्ष्य' को प्रमाणित करते हुए गोड्डा के जवानों ने कार्य किया है. उनके काम से खुश डीजीपी ने गोड्डा पुलिस के जवान को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

गोड्डा: पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए शव को कंधा देकर श्मशान तक पहुंचाया था. जिसकी खबर ई-टीवी भारत ने प्राथमिकता से दिखाई थी. अब इस सेवा के लिये गोड्डा पुलिस को पुरस्कृत किया गया (Godda Police honored by DGP Neeraj Sinha) है. डीजीपी ने ऐसे काम के लिए जिला पुलिस की काफी सराहना की.

यह भी पढ़ें: Jharkhand: अर्थी को कंधा देने कोई नहीं आया आगे, गोड्डा पुलिस ने पहुंचाया श्मशान


गोड्डा पुलिस के मानवीय व्यवहार की प्रशंसा: झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने गोड्डा के पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार और हवलदार ब्रजेश के मानवीय व्यवहार की प्रशंसा की है. साथ ही उन्होंने अपने संदेश में लिखा है कि पुलिस का मूल उद्देश्य 'सेवा ही लक्ष्य' को प्रमाणित करते गोड्डा के जवानों ने कार्य किया है, वो प्रशंसनीय है. इसके लिए थाना प्रभारी अरुण कुमार और हवलदार ब्रजेश सिंह को सम्मानित किया गया. साथ ही नकद राशि से पुरस्कृत किया गया.

शव को कंधा देकर श्मशान पहुंचाया था: बता दें कि पथरगामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ एक महिला के शव को श्मशान तक कंधा देकर पहुंचाया था. दरअसल सबीना देवी नाम की महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गयी थी. इसके बाद उसे श्मशान तक ले जाने के लिये घर में मात्र दो ही लोग थे. ऐसे में यह सूचना थाना प्रभारी को मिली और वे दलबल के साथ गए और शव को कंधा देकर खुद श्मशान तक ले गए. जिसकी खूब प्रशंसा हो रही है और इसके बाद डीजीपी नीरज ने इसकी प्रशंसा करते हुए लिखा ये पुलिस के मूल संदेश सेवा ही लक्ष्य का अनूठा उदाहरण है, जो सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.