ETV Bharat / state

TOP10@1PM: Murder in Chatra: मां बेटी की जिंदा जलाकर हत्या, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 1:05 PM IST

top ten news of Jharkhand
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

Murder in Chatra: मां बेटी की जिंदा जलाकर हत्या, बंदूक वाली बहू! राइफल लेकर मोहल्ले में दबंगई, स्व. बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू है विनीता सिंह, रांची के होटल में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध... ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

  • Murder in Chatra: मां बेटी की जिंदा जलाकर हत्या

चतरा में हत्या का मामला सामने आया है. सदर थाना क्षेत्र के कानी छेनी गांव में घरेलू विवाद में मां बेटी की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

  • बंदूक वाली बहू! राइफल लेकर मोहल्ले में दबंगई, स्व. बिनोद बिहारी महतो की पौत्र वधू है विनीता सिंह

जिनके नाम की तूती पूरे झारखंड में बोला करती थी. आपसी रंजिश और जमीन विवाद के कारण आज उनके खानदान की बहू दबंगई पर उतर आई हैं. वो कभी मोहल्ले में गाली गलौज करती है तो कभी राइफल लेकर लोगों को धमकाती हैं. ये और कोई नहीं बल्कि स्व. बिनोद बिहारी महतो और दिवंगत राजकिशोर महतो के खानदान की बहू विनीता सिंह है.

  • रांची के होटल में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

राजधानी रांची के होटल में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक के कमरा नंबर 201 से पिता पुत्र का शव बरामद किया गया है. दोनों के बेरहमी से कत्ल के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

  • झारखंड आवास बोर्ड को नहीं मिल रहा खरीदार, जानिए क्यों नहीं बिक रहे हैं फ्लैट

झारखंड आवास बोर्ड ने वर्षों पहले रांची और जमशेदपुर में 86 फ्लैट बनाये थे. इन फ्लैटों को बेचने के लिये लॉटरी निकाली गई. लेकिन खरीदार के आभाव में ये फ्लैट अब भी खाली पड़ा है.

  • दुमका में 9 सालों में नहीं बना मयूराक्षी और भामरी नदी पर बने पुल का एप्रोच पथ, ग्रामीण परेशान

दुमका में मयूराक्षी और भामरी नदी पर पुल बना दिया गया. लेकिन एप्रोच रोड अब तक नहीं बना है. स्थिति यह है कि दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं. इसके बावजूद सड़क दुरुस्त नहीं किया जा रहा है.

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की समीक्ष बैठक, प्रधानमंत्री के आगमन और श्रावणी मेले की तैयारियों पर चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देवघर में अधिकारियों से संग बैठक की. जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री के आगमन और श्रावणी मेले को लेकर चर्चा की गई.

  • गुमला में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश, धार्मिक स्थल के पास मिला प्रतिबंधित मांस, जांच में जुटी पुलिस

गुमला में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद प्रशासन जांच में जुट गई है. पुलिस ने इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कही है.

  • सिस्टम का गजब खेल! कहीं पूल बनी तो सड़क नहीं-कहीं ब्रिज है तो रोड नहीं, आंदोलन की तैयारी में ग्रामीण

खूंटी के मुरहू और कर्रा प्रखंड में सरकारी योजनाओं में लापरवाही का आलम नजर आ रहा है. सिस्टम का ऐसा कारनामा कि कहीं पूल बनाया तो सड़क नहीं बनी और कहीं सड़क बना दी गयी है तो पूल नहीं बनाया है.

  • JEE Main Result 2022: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

जो उम्मीदवार जून 2022 में आयोजित हुई जेईई मेन सीजन-1 की परीक्षा में बैठे थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

  • जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति ने सरयू राय से की मुलाकात, इंटर की छात्राओं की पेरशानियों से कराया अवगत

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति ने विधायक सरयू राय से मुलाकात की है. विधायक से चर्चा के दौरान कुलपति ने महिला विश्वविद्यालय में इंटर की छात्राओं के एडमिशन से संबंधित समस्याओं को उठाया. कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता ने बताया कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से छात्रों की परेशानी बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.