ETV Bharat / state

रांची के होटल में पिता-पुत्र की गला रेतकर हत्या, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 8:11 AM IST

राजधानी रांची के होटल में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. यहां के स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक के कमरा नंबर 201 से पिता पुत्र का शव बरामद किया गया है. दोनों के बेरहमी से कत्ल के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

double murder in ranchi hotel
रांची के होटल में डबल मर्डर

रांचीः रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित होटल शिवालिक में बाप-बेटे की हत्या कर दी गई. दोनों की पहचान झारखंड के हजारीबाग के इचाक के रहने वाले नागेश्वर मेहता और उनके बेटे अभिषेक मेहता के रूप में की गई है. हजारीबाग के पिता पुत्र पिछले दो दिनों से होटल शिवालिक के कमरा नंबर 201 में ठहरे हुए थे. चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि होटल शिवालिक के मैनेजर ने रविवार देर शाम सूचना दी कि होटल के कमरा नंबर 201 में दो लोग ठहरे हुए थे , दोनों हजारीबाग से आए हुए हैं लेकिन उनका कमरा सुबह से नहीं खुला है. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पर पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला गया. यहां कमरे में पिता पुत्र खून से लथपथ पड़े थे. दोनों की गर्दन रेत कर हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें-जान देकर चुकाई प्यार करने की कीमत, गर्लफ्रैंड के भाई और दोस्त ने पहले पिलाई शराब, फिर कर दी हत्या

हिरासत में नागेश्वर मेहता का होने वाला दामाद: घटना के बाद पुलिस ने नागेश्वर मेहता के होने वाले दामाद चंदन को हिरासत में ले लिया है. खबर के अनुसार चंदन के बुलाने पर ही दोनों रांची आए हुए थे और चंदन 3 बार उस होटल में गया था. पुलिस चंदन से पूछताछ कर पूरे मामले को सुलझाने में जुटी है. घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध दिखा है जो एक थैला लेकर अंदर की ओर जाता दिख रहा है. पुलिस फुटेज के आधार पर उस संदिग्ध की तलाश कर रही है.

देखें पूरी खबर

परिजनों को दी गई जानकारीः रांची पुलिस ने पिता पुत्र की हत्या की जानकारी हजारीबाग पुलिस को भी दे दी है. इसके बाद दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. परिजनों के रांची पहुंचने पर मामले में अन्य जानकारियां पुलिस को मिलेंगी.

double-murder-in-ranchi-hotel
सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध
Last Updated : Jul 11, 2022, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.