ETV Bharat / state

चतरा में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, प्रत्याशी भी वोटरों को गोलबंद करने में जुटे

author img

By

Published : Apr 10, 2022, 8:01 PM IST

Panchayat elections in Chatra
चतरा में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

चतरा में पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को उपायुक्त अंजलि यादव ने कहा कि चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.

चतराः झारखंड में पंचायत चुनाव की घोषणा हो चुकी है. पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गए हैं. रविवार को उपायुक्त अंजलि यादव ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने बताया कि चतरा में भी चारों चरणों में मतदान होगा.

यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी, आचार संहिता लागू



डीसी ने बताया कि प्रत्याशियों के नामांकन की व्यवस्था सिमरिया और चतरा अनुमंडल कार्यालय में की गई है. वहीं, चतरा कॉलेज, सिमरिया स्थित केंद्रीय विद्यालय और प्लस टू उच्च विद्यालय में मतगणना की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिले में 1960 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए आवश्यक और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.

जानकारी देती डीसी

उपायुक्त ने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के निर्वाचन को लेकर 14 मई, 19 मई, 24 मई और 27 मई को मतदान होगा. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रतापपुर, कुंदा, चतरा, द्वितीय चरण में लावालौंग, हंटरगंज, तृतीय चरण में कान्हाचट्टी, इटखोरी, मयूरहण्ड, गिद्धौर और चौथे चरण में पथलगड्डा, सिमरिया और टंडवा में चुनाव होगा. उन्होंने कहा कि सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक मतदान होगा।प्रथम चरण का 17 मई, द्वितीय चरण का 22 मई, तृतीय एवं चौथे चरण का 31मई को मतगणना होगा. डीसी ने बताया कि 1960 मतदान केंद्रों में 721 संवेदनशील और 703 अतिसंवेदनशील है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.