ETV Bharat / city

Top10 @11AM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 11:12 AM IST

झारखंड की बड़ी 10 खबरें..सरायकेला के कपाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव, देर रात गोलीबारी से इलाके में फैली दहशत, Kangana Ranaut: धनबाद कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत शिकायतवाद दायर, व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बंधक बनाकर लूट लिया नगदी समेत लाखों का सामान, फैन की Wish माही ने की पूरी, प्रशंसक बोला-धौनी I LOVE U, ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@11 am

top-ten-news
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • सरायकेला के कपाली में बेखौफ अपराधियों का तांडव, देर रात गोलीबारी से इलाके में फैली दहशत

सरायकेला में देर रात गोलीबारी से दहशत फैल गया, सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुहंची पुलिस जांच में जुटी हुई है.

  • Kangana Ranaut: धनबाद कोर्ट में कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत शिकायतवाद दायर

धनबाद कोर्ट में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत शिकायतवाद दायर किया गया है. कंगना के बयान को देशद्रोही और भारत को नीचा दिखाने वाला बताते हुए कोर्ट से एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश देने की मांग की गई है. 20 नवंबर को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी.

  • व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बंधक बनाकर लूट लिया नगदी समेत लाखों का सामान

गिरिडीह में व्यवसायी के घर भीषण डकैती कर पुलिस को अपराधियों ने चुनौती दी है. अभी बैंक डकैती की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि एक बार शहर में हुए इस डकैती से पुलिस की नींद उड़ गई है.

  • IND vs NZ 1st T20 : न्यूजीलैंड पर जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के नये दौर की शानदार शुरूआत

भारतीय क्रिकेट के नये दौर का आगाज जीत के साथ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के दम पर मेजबान टीम ने बुधवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया.

  • फैन की Wish माही ने की पूरी, प्रशंसक बोला-धौनी I LOVE U

हरियाणा से 1436 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रांची पहुंचे एक फैन की धौनी ने विश पूरी (MS Dhoni fan from Haryana) की है. इसे जानकर आप भी पूर्व क्रिकेटर धौनी के दीवाने हो जाएंगे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

  • Jharkhand Corona Updates: बुधवार को राज्य के 25 लोगों में मिला संक्रमण, 11 जिलों में केस नहीं मिलने से राहत

बुधवार (17 नवंबर ) को राज्य में कोरोना के 25 नए केस मिले हैं. रांची में सबसे ज्यादा 12 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में 11 ऐसे भी जिले रहे जहां कोई संक्रमण नहीं मिला है.

  • Kartik Purnima 2021 : जानें स्नान दान और पूजन का शुभ मुहूर्त

कार्तिक में पूर्णिमा का खास महत्व है. इस दिन स्नान-दान और ध्यान से सर्वाधिक पुण्य मिलता है. यह दिन विष्णुजी को समर्पित है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान (Dev Deepawali 2021) और तुलसी पूजा भी की जाती है. इस साल कार्तिक पूर्णिमा 19 नवंबर को है.

  • टाटा से कटिहार के लिए नई ट्रेन सेवा की शुरुआत, स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

टाटानगर स्टेशन से उत्तर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए टाटा-कटिहार स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. ये ट्रेन सप्ताह में दो दिन जमशेदपुर से रवाना होगी जो 26 स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन कटिहार पहुंचेगी.

  • बड़े हथियार तस्करों से जुड़ा है सीआरपीएफ जवान अविनाश कुमार का तार, झारखंड एटीएस ने शुरू की एक साथ कई राज्यों में तफ्तीश

झारखंड एटीएस की टीम अविनाश और उसके साथियों से मिले इनपुट के आधार पर अलग-अलग राज्यों में छापेमारी कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जांच में एक बड़ा नेटवर्क सामने आएगा और इसमें अभी कई और तस्कर गिरफ्तार होंगे.

  • किशन दा की गिरफ्तारी से बौखलाए नक्सली, बड़े हमले की साजिश, निशाने पर मुखबिर

भाकपा माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी से नक्सली बौखलाए हुए हैं. झारखंड में किसी बड़े हमले को अंजाम देकर नक्सली अपनी धमक दिखाना चाहते हैं. खुफिया सुरक्षा एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर आईजी अभियान ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.