ETV Bharat / city

गिरिडीह में व्यवसायी के घर भीषण डकैती, बंधक बनाकर लूट लिया नगदी समेत लाखों का सामान

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 10:25 AM IST

गिरिडीह (Giridih) में व्यवसायी के घर भीषण डकैती (Robbery) कर पुलिस को अपराधियों ने चुनौती दी है. अभी बैंक डकैती की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि एक बार शहर में हुए इस डकैती से पुलिस की नींद उड़ गई है.

robbery at businessman house in giridih
robbery at businessman house in giridih

गिरिडीह: शहर के एक फर्नीचर व्यवसायी (furniture dealer) के घर भीषण डकैती (Robbery) हुई है. डकैतों ने चार पहिया वाहन, नगदी समेत लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया है. यह वारदात नगर थाना इलाके के बक्शीडीह रोड पर मौजूद कांग्रेस ऑफिस के ठीक बगल में उत्तम कुमार भदानी रे घर हुई है.


08 अपराधियों ने बोला था धावा
भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि रात लगभग 01 बजे कांग्रेस ऑफिस (Congress Office) की तरफ से उसके घर के अंदर 08 अपराधी दाखिल हुए. अपराधियों ने मारपीट की और जमकर गाली-गलौच भी की. बाद में घर के सभी सदस्यों के एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद नगदी, जेवरात समेत कई सामान को लूट लिया. सुबह 3.30 बजे सभी अपराधी भाग खड़े हुए. जाते-जाते मालिक के वाहन को लेकर अपराधी फरार हो गए.

देखें वीडियो



नाबालिक घायल
पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. नगदी और जेवरात की खोज के क्रम में सब्बल (लोहे का धारदार औजार) से घर के मुखिया उत्तम पर वार किया गया. पिता पर वार होता देख उसका पुत्र सामने आ गया जिससे वह घायल हो गया.

robbery at businessman house in giridih
वारदात के बाद घर पहुंचे लोग

ये भी पढ़ें: यूको बैंक डकैती कांड में अब तक 5 अपराधी गिरफ्तार, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे पर मुख्य साजिशकर्ता होने का शक

शोर के बाद पहुंचे पड़ोसी
अपराधी सुबह 3:30 में जब चले गए तो उसके आधा-एक घंटे के बाद घरवालों ने शोर मचाया. शोर सुनकर पड़ोसी किसी तरह पहुंचे और कमरे में बंद सभी लोगों को बाहर निकाला गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को खबर दी.

robbery at businessman house in giridih
यहां से घुसे चोर

बार-बार दे रहे थे जान मारने की धमकी
घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है. घर के सदस्य पूरी कहानी बताते हैं कि अपराधी घर के पीछे की तरफ सीढ़ी लगाकर छत पर चढ़े और उसके बाद उसकी मां की रूम में दाखिल हो गए. इसके बाद उन्होंने उनकी मां के साथ मारपीट की और उनको बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधी उनके कमरे में आए उनके साथ भी मारपीट की और रिवाल्वर के दम पर सामान लूट कर फरार हो गए. उत्तम की पत्नी दीपा गुप्ता ने बताया कि अपराधियों ने सभी को साड़ी और अन्य कपड़ों से बांध दिया था. उत्तम की मां देवकी देवी और पुत्र प्रियांशु ने बताया कि अपराधी हर समय जान मारने की धमकी दे रहे थे.

robbery at businessman house in giridih
तफ्तीश करती पुलिस

छानबीन में पुलिस
घटना की जानकारी के बाद एसपी अमित रेणू के निर्देश पर छानबीन शुरू हो गई है. डीएसपी मुख्यालय संजय राणा, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी के अलावा पचम्बा व मुफस्सिल पुलिस पड़ताल में जुटी है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. वहीं बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन में भी छापेमारी की गई है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.