ETV Bharat / state

फैन की Wish माही ने की पूरी, प्रशंसक बोला-धौनी I LOVE U

author img

By

Published : Nov 17, 2021, 10:27 PM IST

हरियाणा से 1436 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रांची पहुंचे एक फैन की धौनी ने विश पूरी (MS Dhoni fan from Haryana) की है. इसे जानकर आप भी पूर्व क्रिकेटर धौनी के दीवाने हो जाएंगे. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

MS Dhoni fan from Haryana reached in Ranchi on foot mahi fulfilled wish
फैन की Wish माही ने की पूरी

रांचीः हर दिल अजीज माही की एक और अदा आप को अपना दीवाना बना लेगी. पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने हरियाणा से मिलने पहुंचे एक फैन की मन चाही मुराद पूरी कर दी है. इस पर प्रशंसक की खुशी का ठिकाना नहीं है. माही के बंगले से निकलकर खुशी का इजहार किया. प्रशंसक ने अपने चहेते खिलाड़ी को I LOVE U भी कहा. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-माही हो या सियासी महकमा, आम से लेकर खास लोग उड़ाते हैं इनकी दुकान की पतंग, जानिए कौन हैं ये

ये है flashback

दरअसल हरियाणा के रहने वाले अजय गिल, धौनी के जबरा फैन हैं. 3 माह पहले ये धौनी से मिलने पैदल चलकर रांची पहुंचे गए थे. यहां महेंद्र सिंह धोनी के साथ अजय गिल की मुलाकात नहीं हो पाई. उन्हें पता चला कि धौनी चेन्नई में हैं. इस पर अजय माही के फार्म हाउस के पास ही धरने पर भी बैठ गए थे. अजय का कहना था कि जब तक वे महेंद्र सिंह धोनी से मिल नहीं लेंगे, तब तक सड़क किनारे ही बैठे रहेंगे. उस दौरान कुछ सामाजिक संगठनों ने अजय गिल को समझा कर उसे हरियाणा भेजा था.

अजय दोबारा पहुंचे रांची

इधर, अजय गिल एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी से मिलने रांची पहुंचे हैं. रांची में जब महेंद्र सिंह धौनी को पता चला कि हरियाणा से चलकर उनका प्रशंसक रांची पहुंचा है तो उन्होंने गर्मजोशी के साथ उसका स्वागत किया और अपने फार्म हाउस पर अजय से मुलाकात की. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को गले लगाकर आई लव यू (I LOVE U) कहा. अजय के वहीं रहने की भी वहीं व्यवस्था कर दी गई है.

फ्लाइट से भेजेंगे घर

जानकारी के मुताबिक अजय को फ्लाइट से हरियाणा भेजा जाएगा. इसकी भी व्यवस्था की गई है. इधर धौनी से मिलकर अजय की खुशी का ठिकाना न रहा. उन्होंने फार्म हाउस से बाहर निकलकर खुशी का इजहार किया. अजय ने कहा कि धौनी से मिलकर काफी खुश हैं. उन्हें 1436 किलोमीटर पैदल चलने का परिणाम अच्छा रहा. फिलहाल अजय और महेंद्र सिंह धौनी का एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.