ETV Bharat / state

हिमाचल में मास्क पहनने की हिदायत, पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 3:00 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
3 बजे तक की बड़ी खबरें

दुनिया एक बार फिर कोविड संक्रमण के डर के साये में है. जिसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने भी अपनी तैयारी कर ली है. प्रदेश में जयराम सरकार के समय खोले गए दफ्तरों को बंद करने के बाद भाजपा ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. रामपुर में भाजपा मंडल ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. पढ़ें 3 बजे तक की बड़ी खबरें...

हिमाचल में मास्क पहनने की हिदायत, RTPCR टेस्ट और बूस्टर डोज़ पर रहेगा जोर

दुनिया एक बार फिर कोविड संक्रमण के डर के साये में है. जिसे देखते हुए हिमाचल सरकार ने भी अपनी तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारियों की बैठक में कई निर्देश दिए गए हैं. हालांकि स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि हिमाचल में खतरे की बात नहीं है लेकिन कोरोना

रामपुर में दफ्तरों को बंद करने पर विरोध, भाजपा बोली- सरकार को बधाई की जगह देना पड़ रही चेतावनी

प्रदेश में जयराम सरकार के समय खोले गए दफ्तरों को बंद करने के बाद भाजपा ने विरोध जताना शुरू कर दिया है. रामपुर में भाजपा मंडल ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर कार्यलयों को वापस नहीं खोला गया तो सड़कों पर आंदोलन किया जाएगा. (Rampur BJP Mandal submitted memorandum to SDM)

शिमला में बर्फबारी से पहले आइस स्केटिंग,एशिया के पहले प्राकृतिक ICE SKATING RINK में पहुंच रहे लोग

शिमला के लक्कड़ बाजार में स्थित आइस स्केटिंग रिंक में अब शाम का सेशन भी शुरू हो गया है. रात 7 बजे से 9 बजे तक स्केटिंग के शौकीन अब आइस स्केटिंग कर सकेंगे. वहीं, एक सप्ताह पहले ही सुबह का सेशन भी शुरू हो गया था. (Evening session begin at Shimla Ice Skating Rink )

विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार बोले- अधिकारियों की टालमटोल की नीति नहीं की जाएगी सहन

हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार का जवाली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने जवाली विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जवाली में विकास किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा. इस क्षेत्र के लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदान की जाएंगी. (Chandra Kumar in Jawali)

सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को किया डिनोटिफाई, राजस्व और PWD कार्यालयों पर ताला

हिमाचल की सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को बंद कर दिया है. यह कार्यलय राजस्व और पीडब्लयूडी विभाग के हैं. डिनोटीफाई किए गए ऑफिस में 81 पटवार सर्कल, 3 तहसील, 21 सब तहसील और पीडब्ल्यूडी के 30 दफ्तर शामिल हैं. (Revenue department and PWD offices closed in Himachal)

सराज में आज भाजपा का हल्ला- बोल, पू्र्व CM जयराम ठाकुर बोले- बदले की भावना से बदले जा रहे फैसले

मंडी/सराज: संभवत हिमाचल की राजनीति में यह पहला मौका होगा जब किसी सरकार की कैबिनेट भी तय नहीं हुई हो और विपक्ष 11 दिन के अंदर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर हल्ला बोलना शुरू कर दें. कांग्रेस के सीएम सुखविंदर सिंह के पूर्व सीएम जयराम सरकार की घोषणाओं को रद्द करने के बाद सराज की जनता मुखर हो गई है.आज सरकार के खिलाफ रैली निकालकर विरोध जताया जाएगा. वहीं, जयराम ठाकुर ने भी बुधवार को एक बार भी कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जो कर रही वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

कोरोना को लेकर अलर्ट पर हिमाचल सरकार, आज स्वास्थ्य अधिकारियों की बुलाई बैठक

दुनियाभर में कोरोना मामलों में इजाफे के बीच हिमाचल प्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है. प्रधान सचिव सुभाशीष पांडा ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियां करने के निर्देश जारी किए. सुभाशीष पांडा ने जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिए और लगातार मामलों की संख्या पर नजर रखने को कहा.

कांगड़ा में विकास कार्यों में कोताही, 28 ग्राम पंचायत प्रधानों को नोटिस

प्रदेश के सबसे बड़े जिले कांगड़ा में विकास कामों में लापरवाही बरतने पर 28 ग्राम पंचायत प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रधानों से 15 दिन में जवाब मांगा गया है. (Notice to 28 Pradhan in Kangra)

पांवटा साहिब में युवक पर हमला, पुलिस ने की सीमाएं सील

नाहन: पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पहले युवक के साथ मारपीट की गई और फिर भागते समय बदमाशों ने युवक पर कट्टे से गोली चला दी, जो उसकी बाजू के समीप से होकर गुजर गई. गनीमत रही कि जानलेवा इस हमले में युवक की जान बच गई. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने उत्तराखंड हरियाणा बॉर्डर की सीमाएं सील कर दी है.

हिमाचल में OPS लागू करने के काम की तैयारी में जुटे अफसर, खर्च का खाका तैयार कर रहा वित्त विभाग

हिमाचल की सुखविंदर सरकार के निर्देश के अनुसार राज्य का वित्त विभाग ओपीएस को प्रदेश में लागू करने के लिए खाका तैयार कर रहा है, ताकि इसको पहली कैबिनेट में पेश किया जा सके. हिमाचल में ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए उन राज्यों के फॉर्मेट को विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है, जहां पर इसे लागू किया गया है. साथ ही ओपीएस कर्मचारियों का डाटा भी तैयार किया जा रहा है. (OPS in Himachal) (CM Sukhvinder on OPS)

इंदिरा मार्केट की छत पर शरारती तत्वों ने तोड़ा सेल्फी प्वाइंट, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

जिला मंडी के इंदिरा मार्केट की छत पर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट को शरारती तत्वों द्वारा एक बार फिर तोड़ दिया गया है. जिसे टूटे हुए लगभर 20 दिन हो गए हैं. लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने नगर निगम मंडी और पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही यहां सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग रखी है. (Unknown people broke Selfie Point in Mandi)

आरोप: ATM में डालते थे कम पैसा, 54 लाख 78 हजार 500 रुपये का किया गबन

मंडी में एटीएम में पैसा डिपॉजिट करने वाली निजी कंपनी के दो कर्मचारियों पर 54 लाख 78 हजार 500 रुपये की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारंतीय दंड संहिता 406, 409, 420, 465, 467, 469 व 120-बी,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.