ETV Bharat / state

विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार बोले- अधिकारियों की टालमटोल की नीति नहीं की जाएगी सहन

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 1:53 PM IST

हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार का जवाली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने जवाली विधानसभा में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जवाली में विकास किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा. इस क्षेत्र के लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदान की जाएंगी. (Chandra Kumar in Jawali)

Himachal Vidhan Sabha Protem Speaker Chandra Kumar
हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार.

हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार.

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार का उनके विधानसभा क्षेत्र जवाली में पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान विश्रामगृह जवाली में प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके उपरांत चंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और जवाली विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा की. (Himachal Vidhan Sabha Protem Speaker Chandra Kumar) (Chandra Kumar Welcomed in Jawali)

इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए चंद्र कुमार ने कहा कि कोई भी कार्यकर्ता अधिकारियों व कर्मचारियों से अभद्र भाषा में बात ना करें और अधिकारी भी सेवा भाव से लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें. उन्होंने कहा कि वह अदला बदली की राजनीति पर विश्वास नहीं रखते हैं. अधिकारी गरीब जरूरतमंद की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहें और टालमटोल की नीति सहन नहीं कि जाएगी.

उन्होंने कहा कि जवाली में विकास किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना गया तथा विभागीय अधिकारियों को इनका हल करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान चंद्र कुमार ने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान इस चंगर क्षेत्र का जो विकास रुक हुआ था अब उस विकास को तेज गति से शुरू किया जाएगा.

चंद्र कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदान की जाएंगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भाजपा ने विकास के कार्यों को लगभग रोक दिया था, जिसका खामियाजा भाजपा को विधानसभा चुनावों में भुगतना पड़ा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास को लेकर वह वचनबद्ध है.

ये भी पढ़ें: सुखविंदर सरकार ने 137 दफ्तरों को किया डिनोटिफाई, राजस्व और PWD कार्यालयों पर ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.