ETV Bharat / state

अब जाकर मुसाफिर की हुई घर वापसी, हिमाचल कांग्रेस ने 21 नेताओं का निलंबन किया रद्द - Himachal Congress

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 10:34 PM IST

Updated : May 17, 2024, 9:13 AM IST

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुशासन समिति की अध्यक्षा विप्लव ठाकुर की अनुशंसा पर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी (सीडब्ल्यूसी) सदस्य राजीव शुक्ला के अनुमोदन से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने 21 नेताओं और कार्यकर्ताओं का छह वर्ष का निष्कासन रद्द कर दिया है.

HIMACHAL CONGRESS
हिमाचल कांग्रेस (FILE)

शिमला: हिमाचल में लोकसभा सहित विधानसभा की छह सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आते ही आखिर अब जाकर गंगूराम मुसाफिर की घर वापसी हो गई है. इसी के साथ पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कांग्रेस से छह साल के लिए बाहर हुए 21 नेताओं का भी निलंबन रद्द किया गया है. हिमाचल प्रदेश राज्य अनुशासन समिति की अध्यक्षा विप्लव ठाकुर की अनुशंसा पर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी (सीडब्ल्यूसी) सदस्य राजीव शुक्ला के अनुमोदन से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने 21 नेताओं व कार्यकर्ताओं का छह वर्ष का निष्कासन रद्द कर दिया है.

इन नेताओं की कांग्रेस में हुई वापसी
हिमाचल में लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर सहित 21 नेताओं का निष्कासन रद्द कर दिया है. इसमें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्व मंत्री गंगूराम मुसाफिर, रोहडू से मनजीत ठाकुर, पोंटा साहिब से मनीष ठाकुर, शिमला से सुरेंद्र गर्ग, चौपाल से संतोष डोगरा, कुलदीप ओक्टा, अनीश दीवान, दिनेश राणा, दिनेश घुनिया, बीना पोटन, राम लाल न्योली, कृष्ण रांटा, महेश ठाकुर (मैडी) हितेंद्र चौहान, श्याम शर्मा, नाग चंद तुलियां, नाग चंद शर्मा, सुख राम नागराइक, अत्तर राणा, अक्षय बरागटा और शूरवीर राणा की घर वापसी हुई है.

शिमला संसदीय क्षेत्र से हैं सभी नेता
कांग्रेस में जिन नेताओं की घर वापसी हुई है. ये सभी नेता शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं. इसमें गंगूराम मुसाफिर जिला सिरमौर के तहत पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से हैं. अन्य सभी नेता जिला शिमला के तहत रोहडू और चौपाल से हैं. ऐसे में मतदान से पहले इन नेताओं की घर वापसी से कांग्रेस को चुनाव में लाभ मिलेगा. शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने पूर्व सांसद केडी सुल्तानपुरी के पुत्र विनोद सुल्तानपुरी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, हिमाचल में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रकिया 14 मई को पूरी हो चुकी है. जिसके बाद कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान ने जोर पकड़ लिया है.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी इटली में क्या खाती थीं, यह भी एक सवाल है: जयराम ठाकुर

Last Updated :May 17, 2024, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.