ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में युवक पर हमला, पुलिस ने की सीमाएं सील

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 8:54 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 9:13 AM IST

Youth attacked in Paonta Sahib
पांवटा साहिब में युवक पर हमला

पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पहले युवक के साथ मारपीट की गई और फिर भागते समय बदमाशों ने युवक पर कट्टे से गोली चला दी, जो उसकी बाजू के समीप से होकर गुजर गई. हमलावर बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे, जो हमले के बाद मौके से फरार हो गए. हमले में युवक की जान बच गई. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. (Youth attacked in Paonta Sahib)

नाहन: पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में करीब आधा दर्जन हमलावरों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. पहले युवक के साथ मारपीट की गई और फिर भागते समय बदमाशों ने युवक पर कट्टे से गोली चला दी, जो उसकी बाजू के समीप से होकर गुजर गई. गनीमत रही कि जानलेवा इस हमले में युवक की जान बच गई. घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने उत्तराखंड हरियाणा बॉर्डर की सीमाएं सील कर दी है.

जानकारी अनुसार शिवपुर के गांव बरोटीवाला निवासी 28 वर्षीय महेंद्र सिंह (28) पुत्र सोहन लाल बुधवार देर शाम को भूपपुर में अपनी गाड़ी का काम करवा रहा था. इसी बीच करीब आधा दर्जन हमलावरों ने गंडासी, रॉड व लोहेकी पाईप से उस पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद जाते हुए एक हमलावर नेकट्टे से उस पर फायर कर दिया. हालांकि गोली युवक की बाजू के समीप से निकल गई. (Youth attacked in Paonta Sahib)

हमलावर बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे, जो हमले के बाद मौके से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया. इसके बाद डीएसपी रमाकांत ठाकुर व थाना प्रभारी अशोक चौहान समेत पुलिस मौके पर पहुंची. राज्य की सीमा के बैरियरों को सील कर दिया गया है.

उधर, डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर (DSP Paonta Sahib Ramakant Thakur) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. आसपास दुकानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

उत्तराखंड हरियाणा बॉर्डर की सीमाएं पांवटा पुलिस ने की सील

ये भी पढ़ें- हिमाचल के सीएम सुक्खू भारत जोड़ो यात्रा में गए और कोरोना पॉजिटिव हुए- मनसुख मंडाविया

Last Updated :Dec 22, 2022, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.