ETV Bharat / state

चोरी के आरोप में अभिनेत्री रूपा दत्ता गिरफ्तार, AAP को नहीं मिलेगा हिमाचल की जनता का साथ, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 9:09 PM IST

अभिनेत्री रूपा दत्ता (BENGALI ACTRESS RUPA DUTTA ARRESTED ) को कोलकाता पुस्तक मेले (Kolkata Book Fair) के आयोजन स्थल पर ध्यान भटकाकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है और आम आदमी पार्टी की यहां पर चढ़ते चढ़ते सांस हांफ जाएगी. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भोटा हेलीपैड पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए रविवार को यह बयान दिया है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

कोलकाता पुस्तक मेले में चोरी के आरोप में अभिनेत्री रूपा दत्ता गिरफ्तार

अभिनेत्री रूपा दत्ता (BENGALI ACTRESS RUPA DUTTA ARRESTED ) को कोलकाता पुस्तक मेले (Kolkata Book Fair) के आयोजन स्थल पर ध्यान भटकाकर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. बिधान नगर उत्तर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कई टीवी सीरियल में अभिनय कर चुकीं दत्ता को शनिवार को एक पुलिसकर्मी द्वारा पर्स को कूड़ेदान में फेंकते हुए देखे जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भारत के पास मजबूत नेता, बॉर्डर पर पूरे हौसले के साथ सेना तैनात: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को वीर सैनिकों के आभार समारोह (Union Minister Anurag Thakur in Hamirpur) में शिरकत करते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के पास मजबूत नेता है. हमारी सेना बॉर्डर पर पूरे हौसले के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच, नीति और नेतृत्व ने कोरोना जैसी महामारी में देश को लड़ने का हौसला और हिम्मत दी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

चुनावी साल में सीएम जयराम को याद आया बड़सर, करोड़ों के किए शिलान्यास और उद्घाटन

बड़सर (Cm jairam in barsar) विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. इसी के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शीश (CM JAIRAM IN BABA BALAK NATH TEMPLE) नवाया और मुख्यमंत्री ने दियोटसिद्ध में बाबा बालकनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर में 10.34 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित लंगर भवन का उद्घाटन किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने राजगढ़ को दी ये सौगातें, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (BJP state president Suresh Kashyap) रविवार को जिले के राजगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे.जनसभा में सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी कई धड़ों में बंटी हुई है और हर कोई मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने देख रहा है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं के ये सपने कभी भी पूरे नहीं होंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

'ये भी मुफ्त ले लो वो भी मुफ्त ले लो, ये सिर्फ दिल्ली और पंजाब में चल सकता है, हिमाचल में नहीं'

हिमाचल प्रदेश पहाड़ी राज्य है और आम आदमी पार्टी की यहां पर चढ़ते चढ़ते सांस हांफ जाएगी. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भोटा हैलीपैड पर मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए रविवार को यह बयान दिया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur in Hamirpur) ने कहा कि कर्ज में डूबे पंजाब में वादों को आम आदमी पार्टी कैसे पूरा करेगी अब पता चलेगा. मुफ्त देने के वादें दिल्ली में तो चलते हैं, लेकिन जब पंजाब में सरकार जमीन पर कार्य करेंगी तब हकीकत पता चलेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

AAP को नहीं मिलेगा हिमाचल की जनता का साथ, भाजपा करेगी मिशन रिपीट: सुरेश कश्यप

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश की जनता से समर्थन मिलने वाला नहीं है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर कहा कि केजरीवाल सरकार के मंत्री को यह मालूम होना चाहिए कि हिमाचल प्रदेश में तीसरी पार्टी का कोई भी अस्तित्व आज तक नहीं रहा है. इससे पहले भी कई पार्टियां आईं और विलुप्त हो (suresh kashyap on aam aadmi party) गईं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च से हर संसदीय क्षेत्र में करेगी मंथन: त्रिलोक जम्वाल

21 को हमीरपुर, 22 को कांगड़ा, 23 को मंडी और 24 को शिमला संसदीय क्षेत्र का मंथन तय है. यह बात भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने (himachal vidhansabha election 2022) कही. जम्वाल ने कहा कि पार्टी लंबे समय से वर्चुअल माध्यम से ही बैठकें आयोजित कर रही थी पर अब भाजपा एक्चुअल बैठकें करेगी. इसी कड़ी में 21 मार्च से सभी संसदीय क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन तय हुआ (Trilok Jamwal on himachal vidhansabha election) है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में वाल्मीकि परिवारों को सुविधाएं देने के लिए विधानसभा में पेश होगा विधेयक: सुभाष ठाकुर

सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर के परिधि गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अब हिमाचल में वाल्मीकि परिवारों (Valmiki families in Himachal) को हिमाचली प्रमाणपत्र मिल सकेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल में वर्षों रहे वाल्मीकि परिवारों को राहत देने के लिए भाजपा सरकार चल रहे विधासभा सत्र में एक बिल ला रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

पार्टी को मजबूत बनाने के लिए अब कांग्रेस में आंतरिक चुनाव होने चाहिए: विक्रमादित्य सिंह

शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर एआईसीसी (vikramaditya singh on aicc elections) के आंतरिक चुनाव करवाने की मांग कांग्रेस आलाकमान से की है. विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि पांच राज्यों में जो परिणाम आए हैं वह निराशाजनक है. संगठन की राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कमियां रही हैं, जिसे दूर नहीं किया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

करसोग में ढाबे से 33 बोतल देसी शराब बरामद, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

करसोग के समीप लालग में पुलिस ने ढाबे से देसी शराब की 33 बोतलें बरामद (liquor recovered from Dhaba in karsog) की. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने ढाबे में दबिश दी. पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज (crime news in karsog ) कर लिया है. थाना प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

बाहरी राज्याें के नशातस्कराें के निशाने पर राजधानी शिमला, पिछले 24 घंटों में चिट्टा और चरस के चार मामले आए सामने

शिमला में नशातस्कर के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नशातस्कर अपना जाल बिछाकर युवाओं काे नशे की गिरफ्त में लेने का (drug cases in shimla) प्रयास कर रहे हैं. पिछले 24 घंटों में ही राजधानी शिमला में चार अलग अलग मामले चिट्टा और चरस के सामने आए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें : अंशुल मल्होत्रा ने हैंडलूम के क्षेत्र से जुड़े सभी हिमाचलियों को समर्पित किया नारी शक्ति पुरस्कार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.