ETV Bharat / city

भाजपा हिमाचल प्रदेश में 21 मार्च से हर संसदीय क्षेत्र में करेगी मंथन: त्रिलोक जम्वाल

author img

By

Published : Mar 13, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Mar 13, 2022, 7:00 PM IST

21 को हमीरपुर, 22 को कांगड़ा, 23 को मंडी और 24 को शिमला संसदीय क्षेत्र का मंथन तय है. यह बात भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने (himachal vidhansabha election 2022) कही. जम्वाल ने कहा कि पार्टी लंबे समय से वर्चुअल माध्यम से ही बैठकें आयोजित कर रही थी पर अब भाजपा एक्चुअल बैठकें करेगी. इसी कड़ी में 21 मार्च से सभी संसदीय क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन तय हुआ (Trilok Jamwal on himachal vidhansabha election) है.

BJP State General Secretary Trilok Jamwal
भाजपा प्रदेश महासचिव त्रिलोक जामवाल

शिमला: हाल ही में देश के 5 राज्यों में से 4 राज्यों में भाजपा को मिली जीत मिली (himachal vidhansabha election 2022) है. जिसके बाद अब बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में भी इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में भाजपा चारों संसदीय क्षेत्रों में बैठकें आयोजित (BJP State General Secretary Trilok Jamwal) करेगा. भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए चारों संसदीय क्षेत्रों की बैठकें होने जा रही जा रही है.

जम्वाल ने कहा कि पार्टी लंबे समय से वर्चुअल माध्यम से ही बैठकें आयोजित कर रही थी पर अब भाजपा एक्चुअल बैठकें करेगी. इसी कड़ी में 21 , 22 , 23 और 24 मार्च 2022 को सभी संसदीय क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन तय हुआ (Trilok Jamwal on himachal vidhansabha election) है. इन बैठकों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह , प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना , सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप , संगठन महामंत्री पवन राणा विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे.

महामंत्री ने कहा कि सबसे पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बैठक 21 मार्च , 2022 प्रातः 11:00 बजे मिलन पैलेस घुमारवीं में (himachal vidhansabha election 2022) होगी. दुसरी बैठक कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में 22 मार्च , 2022 प्रातः 11:00 वूल फैडरेशन भवन पालमपुर में होगी. तिसरी बैठक मण्डी संसदीय क्षेत्र में 23, मार्च 2022 प्रातः 11:00 बजे देव सदन मण्डी में होगी और शिमला संसदीय क्षेत्र की बैठक 24, मार्च 2022 को प्रातः 11:00 बजे होटल कारा नालागढ़ में होनी सुनिश्चित है.

जम्वाल ने कहा कि इन बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में संबंधित संसदीय क्षेत्र के 2017 चुनाव के सभी प्रत्याशी, संबंधित संसदीय क्षेत्र के जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी और संबंधित संसदीय क्षेत्र के मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहेंगे.

ये भी पढ़ें: चंबा में हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य की प्रेस वार्ता, कही ये बात

Last Updated : Mar 13, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.