ETV Bharat / state

भाजपा नहीं बदल सकती हिमाचल की परंपरा, 4 और 6 नवंबर को हिमाचल आएंगे योगी आदित्यनाथ, पढ़ें बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:00 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
NEWS OF HIMACHAL PRADESH

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा-भाजपा भी करें और पार्टी के खिलाफ काम भी करें नहीं होगा बर्दाश्त: CM जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के चैलचौक में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में अनुशासनहीनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

'भाजपा नहीं बदल सकती हिमाचल की परंपरा, जनता खुद CM को कहेगी जयराम जी की'

मंडी में कांग्रेस की रैली के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंडी के लोगों से आहवान किया कि प्रदेश में सरकार बदलने की परंपरा ठीक है और लोग इस परंपरा को जारी रखें. इससे नेता को सीख मिलती है कि अगर उसने काम नहीं किया तो फिर बाहर कर रास्ता दिखा दिया जाएगा. वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब जयराम को जय राम जी की करने का समय आ (Bhupesh Baghel on CM Jairam) गया है. पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में कल से बीजेपी के स्टार प्रचारक भरेंगे हुंकार, शाह से लेकर योगी, स्मृति ईरानी और गडकरी करेंगे जनसभा

हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होनी है. जिसे देखते हुए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों को हिमाचल के सियासी रण में उतार दिया है. देश के गृह मंत्री अमित शाह से लेकर केंद्री मंत्री नितिन गडकरी और स्मृति ईरानी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिमाचल आ रहे हैं. जहां ये चारों कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

पहली कैबिनेट में ओपीएस और 1 लाख पदों पर नियुक्ति का होगा फैसला: प्रियंका गांधी

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को मंडी में चुनाव रैली में पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल संस्कृति और परंपराओं का प्रदेश है. हिमाचली खुद्दार होते हैं. जो कहते हैं कि परंपरा (रिवाज) बदलिए, मैं उससे सहमत नहीं हूं. वहीं, प्रियंका ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने पर हर साल 1 लाख और 5 साल में 5 लाख नौकरियां देंगे. (Priyanka Gandhi on OPS) (priyanka gandhi rally in himachal) (priyanka gandhi rally in mandi)

सुभाष शर्मा मेरे अच्छे दोस्त हैं, पार्टी के बाहर नहीं होती कोई इज्जत: त्रिलोक जम्वाल

बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुभाष शर्मा पर बड़ी बात (BJP Candidate from Bilaspur Sadar Trilok Jamwal) कही है. उन्होंने कहा कि सुभाष शर्मा मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन पार्टी से बाहर जाकर अगर कोई काम करेगा तो मेरे मन में उसके लिए कोई इज्जत नहीं. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझे सभी का समर्थन मिल रहा है और सभी को साथ लेकर चला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

4 और 6 नवंबर को हिमाचल में योगी आदित्यनाथ, 6 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा

हिमाचल में बीजेपी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है और इसी कड़ी में पार्टी के स्टार प्रचारक हिमाचल के सियासी रण में उतर चुके हैं. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों को उतारा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. जानिये योगी कब और किन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार. (Yogi Adityanath in Himachal) (Yogi Adityanath Rally in Himachal)

1 Seat 2 Minute: क्या राकेश सिंघा बचा पाएंगे CPI(M) की इकलौती सीट या कुलदीप राठौर देंगे पटखनी?

ठियोग विधानसभा सीट (Theog Assembly Seat) हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है. इस सीट पर 2017 विधानसभा चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की थी. इस क्षेत्र में CPI (M और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सीपीआईएम से राकेश सिंघा और कांग्रेस से कुलदीप सिंह राठौर (rakesh singha vs kuldeep singh rathore) चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.

करसोग में अमित शाह की रैली कल, राजनीति के चाणक्य को भेंट किया जाएगा ममलेश्वर मंदिर का प्रतीक चिन्ह

हिमाचल के करसोग में मंगलवार को राजनीति के चाणक्य कहलाए जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित (Union Minister Amit Shah rally in Karsog) करेंगे. इस दौरान क्षेत्रवासियों की तरफ से उन्हे पांडवों की यादों से जुड़े विश्व प्रसिद्ध प्राचीन ममलेश्वर महादेव मंदिर का देवदार की लकड़ी से बना प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा. जिसे पर कारीगर कृष्ण लाल ने नक्काशी कर मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

रिवाज बदला तो सीएम जयराम लेकिन ताज बदला तो क्या हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से होगा अगला मुख्यमंत्री ?

हिमाचल में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेपी चुनाव जीतती है तो साफ है कि जयराम ठाकुर एक बार फिर हिमाचल के मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन अगर कांग्रेस चुनाव जीतती है तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री. इस सवाल के जवाब में दो चेहरे सबसे आगे चल रहे हैं. (who will be the Himachal Congress CM face)

यूपी, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर की तरह हिमाचल में फिर से खिलेगा कमल- अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा है कि वो और उनकी पार्टी अराजकता की प्रतीक है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पंजाब और दिल्ली सरकार के मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं. पंजाब में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. (Anurag Thakur says Kejriwal is a symbol of anarchy) (Anurag Thakur on AAP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.