ETV Bharat / state

करसोग में अमित शाह की रैली कल, राजनीति के चाणक्य को भेंट किया जाएगा ममलेश्वर मंदिर का प्रतीक चिन्ह

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 5:10 PM IST

हिमाचल के करसोग में मंगलवार को राजनीति के चाणक्य कहलाए जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक जनसभा को संबोधित (Union Minister Amit Shah rally in Karsog) करेंगे. इस दौरान क्षेत्रवासियों की तरफ से उन्हे पांडवों की यादों से जुड़े विश्व प्रसिद्ध प्राचीन ममलेश्वर महादेव मंदिर का देवदार की लकड़ी से बना प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा. जिसे पर कारीगर कृष्ण लाल ने नक्काशी कर मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. पढे़ं पूरी खबर...

करसोग में अमित शाह की रैली
करसोग में अमित शाह की रैली

करसोग: हिमाचल के करसोग में विधानसभा चुनाव को लेकर सर्दियों के मौसम में सियासी पारा चढ़ गया है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में मंगलवार को राजनीति के चाणक्य कहलाए जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करसोग के बरल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित (Union Minister Amit Shah rally in Karsog) करेंगे.

इस दौरान क्षेत्रवासियों की तरफ से उन्हे पांडवों की यादों से जुड़े विश्व प्रसिद्ध प्राचीन ममलेश्वर महादेव मंदिर का देवदार की लकड़ी से बना प्रतीक चिन्ह भेंट किया जाएगा. जिसे पर कारीगर कृष्ण लाल ने नक्काशी कर मंदिर की खूबसूरती में चार चांद लगाए हैं. ममलेश्वर महादेव मं‌दिर का पांडवों से गहरा नाता है. मान्यता है कि मंदिर में भीम का एक ढोल भी है. ऐसे में अमित शाह करसोग के इतिहास से जुड़ी पुरानी यादों को अपने साथ लेकर जाएंगे.

ममलेश्वर मंदिर का प्रतीक चिन्ह.
ममलेश्वर मंदिर का प्रतीक चिन्ह.

कुन्हों हेलीपैड पर होगा स्वागत: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) हेलीकॉप्टर से 12.45 पर कुन्हों हेलीपैड उतरेंगे. इसके बाद अमित शाह 12.50 पर सड़क मार्ग से होकर करसोग पहुंचेंगे. जहां बस स्टैंड से निचली तरफ बरल में केंद्रीय मंत्री 1.40 पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पश्चात 2.25 पर वे कुन्हों हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. (Amit saha on Himachal tour).

10 हजारों लोगों को पहुंचाने का लक्ष्य: प्रदेश में बार बार सत्ता परिवर्तन के रिवाज को बदलने का दावा कर रही भाजपा ने रैली स्थल तक 10 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए भाजपा मंडल के पदाधिकारियों सहित बूथ अध्यक्षों को लोगों को रैली स्थल तक लाने और ले जाने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर भाजपा मतदान से पहले विपक्षी पार्टियों पर मनोविज्ञानिक बढ़त बनाना चाहेगी.

कर्मचारियों को उम्मीद ओपीएस पर भी बोलेंगे शाह: हिमाचल में विधानसभा चुनाव में ओपीएस इस बार एक बड़ा मुद्दा है. ऐसे में कर्मचारियों को उम्मीद है कि केंद्रीय गृह मंत्री ओपीएस पर भी बोल सकते हैं. मंडलाध्यक्ष कुंदन ठाकुर का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्री के चुनावी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

ये भी पढ़ें: कल से दो दिन के हिमाचल दौरे पर अमित शाह, 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधि

Last Updated : Oct 31, 2022, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.