ETV Bharat / state

2 और 4 नवंबर को हिमाचल में योगी आदित्यनाथ, 6 विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभा

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 8:15 PM IST

हिमाचल में बीजेपी का चुनाव प्रचार तेज हो गया है और इसी कड़ी में पार्टी के स्टार प्रचारक हिमाचल के सियासी रण में उतर चुके हैं. बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारकों को उतारा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं. जानिये योगी कब और किन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे प्रचार. (Yogi Adityanath in Himachal) (Yogi Adityanath Rally in Himachal)

yogi adityanath
yogi adityanath

शिमला : हिमाचल की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है. जिसे देखते हुए सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज को प्रचार के लिए उतार दिया है. इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम भी तय हो चुका है. (Himachal election 2022) (Yogi Adityanath in Himachal)

दो दिन में 6 जनसभाएं करेंगे योगी- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन में हिमाचल के 6 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. योगी दो और चार नवंबर को हिमाचल में आएंगे और बीजेपी को चुनाव प्रचार को धार देंगे. हिमाचल बीजेपी में योगी आदित्यनाथ की काफी डिमांड थी. बताया जा रहा है कि हिमाचल बीजेपी प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ की ज्यादा से ज्यादा सभाएं करवाना चाहती हैं और इसके लिए बकायदा प्रस्ताव भी केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया था. (Yogi Adityanath to address rallies in Himachal)

इन विधानसभा क्षेत्रों में गरजेंगे योगी- यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 2 नवंबर की सुबह हमीरपुर जिले के भोटा पहुंचेंगे जहां वो सुबह करीब 11 बजे बड़सर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब डेढ बजे मंडी जिले की सरकाघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी के उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. 2 नवंबर को ही करीब साढ़े 3 बजे सोलन जिले की कसौली विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे.

4 नवंबर का कार्यक्रम- शुक्रवार 4 नवंबर को योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे कांगड़ा जिले की ज्वाली विधानसभा और फिर दोपहर 1 बजे कांगड़ा जिले की ही ज्वालामुखी सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद योगी बिलासपुर जिले की घुमारवीं विधानसभा सीट पर दोपहर 3 बजे जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगे. (Yogi Adityanath to address rallies in Himachal)

योगी की 10 रैलियों का प्रस्ताव- बताया जा रहा है कि बीजेपी ने हिमाचल में योगी आदित्यनाथ की 10 चुनाव रैलियों का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसमें से 6 विधानसभाओं का कार्यक्रम तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि 10 नवंबर को चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले भी योगी आदित्यनाथ की कुछ और जनसभाएं हिमाचल में हो सकती हैं. जिसमें 8 और 10 नवंबर को ठियोग और शिमला में रैली प्रस्तावित है. (Yogi Adityanath Rally in Himachal)

योगी ने यूपी में किया मिशन रिपीट- दरअसल योगी की छवि उन्हें बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारकों की कतार में खड़ा करती है. हिमाचल में बीजेपी इस बार मिशन रिपीट यानी सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. जो हिमाचल में 1985 के बाद से मुमकिन नहीं हो पाया है. जबकि इसी साल बीजेपी ने उत्तराखंड में राज्य गठन के 20 साल बाद और यूपी में करीब 35 साल बाद सरकार रिपीट की थी. यूपी में सरकार रिपीट करने का श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को जाता है. योगी आदित्यनाथ की छवि भी इसकी सबसे बड़ी वजह है.

ये भी पढ़ें : कल से दो दिन के हिमाचल दौरे पर अमित शाह, 6 जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Last Updated : Nov 1, 2022, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.