ETV Bharat / state

सुभाष शर्मा मेरे अच्छे दोस्त हैं, पार्टी के बाहर नहीं होती कोई इज्जत: त्रिलोक जम्वाल

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 4:29 PM IST

बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुभाष शर्मा पर बड़ी बात (BJP Candidate from Bilaspur Sadar Trilok Jamwal) कही है. उन्होंने कहा कि सुभाष शर्मा मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन पार्टी से बाहर जाकर अगर कोई काम करेगा तो मेरे मन में उसके लिए कोई इज्जत नहीं. इसके साथ उन्होंने कहा कि मुझे सभी का समर्थन मिल रहा है और सभी को साथ लेकर चला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल.
भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल.

बिलासपुर: सुभाष शर्मा मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन पार्टी से बाहर जाकर अगर कोई काम करेगा तो मेरे मन में उसके लिए कोई इज्जत नहीं. ये बात बिलासपुर सदर से भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक जम्वाल ने ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत (Exclusive interview of Trilok Jamwal) के दौरान कही. जम्वाल ने कहा कि सदर से जो भाजपा नेता नाराज चले हुए हैं, उन सभी को जल्द ही मना लिया जाएगा और सभी को साथ लेकर चला जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने नाम न लेते हुए भाजपा छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुभाष शर्मा (Trilok Jamwal on Subhash sharma) को पार्टी के साथ चलने की नसीहत भी दी. उन्होंने कहा कि वह उनके काफी अच्छे दोस्त हैं और राजनेतिक सफर में भी दोनों हमेशा साथ रहे हैं. लेकिन इज्जत सिर्फ पार्टी में रहकर ही होती है. सुभाष शर्मा ने पार्टी छोड़कर गलत फैसला लिया है. जम्वाल ने कहा कि भाजपा का परिवार बड़ा है और बड़े परिवार में नाराजगी चली रहती है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि मुझे सभी का समर्थन मिल रहा है और सभी को साथ लेकर चला जाएगा. त्रिलोक जम्वाल (BJP Candidate from Bilaspur Sadar Trilok Jamwal) ने कहा कि वह लगातार लोगों के बीच में जा रहे हैं और इस बार का चुनाव (Himachal election 2022) विकास के मुद्दों पर ही लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिलासपुर में अथाह विकास करवाया है. बात चाहे बिलासपुर एम्स की हो, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, रेलवे या फिर फोरलेन की, यह सभी कार्य भाजपा सरकार की देन है.

उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ एक बड़ा प्रोजेक्ट बता दे, जो उन्होंने अपनी सरकार में रहते हुए बिलासपुर में लाया हुआ हो. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा एक भी कार्य बिलासपुर में नहीं किया गया है. जम्वाल ने कहा कि 5 साल उन्होंने हिमाचल सरकार में रहकर कार्य किया है और जहां भी वह जा रहे है, वहां पर लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर का सूर्य होने जा रहा अस्त: मुकेश अग्निहोत्री

Last Updated :Oct 31, 2022, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.