ETV Bharat / state

HPSEDC का कारोबार ₹200 करोड़ के पार, सीएम सुक्खू ने प्रबंधन की वित्तीय सुधार के उपायों की तारीफ की

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:01 PM IST

CM Sukhu on HPSEDC
HPSEDC का कारोबार ₹200 करोड़ के पार

हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॅानिक विकास निगम का कुल कारोबार 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. इसको लेकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एचपीएसईडीसी के निदेशक मंडल की बैठक में खुशी जताई. पढ़िए पूरी खबर...(CM Sukhu on HPSEDC) (HPSEDC turnover crosses 200 crore) (HP State Electronics Development Corporation Ltd)

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॅानिक विकास निगम (HP State Electronics Development Corporation Ltd) के निदेशक मंडल की बैठक हुई. इस दौरान सीएम ने एचपीएसईडीसी को नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा ग्रीन फील्ड और उभरती प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने से सुशासन के साथ-साथ पारदर्शिता को भी बढ़ावा मिलेगा.

सीएम सुक्खू ने कहा एचपीएसईडीसी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान वित्तीय प्रबंधन में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. एचपीएसईडीसी ने ₹8.16 करोड़ का कुल लाभ अर्जित किया है. वित्त वर्ष 2022-23 में निगम का कुल कारोबार (राजस्व) 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. निगम के इतिहास में यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है, जो इसकी व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि और सफलता का संकेत देती है.

सीएम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा निगम की कार्य प्रणाली को पूरी तरह से स्वचालित कर दिया गया है. विभाग और विक्रेताओं से संबंधित सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं. निगम ने पहली बार सरकार को लाभांश भी प्रदान किया है. निगम ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 5 रुपये प्रति शेयर की दर से कुल 18 लाख 58 हजार 350 रुपये और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान प्रति शेयर 20 रुपये उच्च लाभांश के साथ कुल 74 लाख 33 हजार 400 रुपये के चेक मुख्यमंत्री को भेंट किए.

वहीं, आपदा प्रभावितों की मदद के लिए एचपीएसईडीसी के निदेशक मंडल ने आपदा राहत कोष के लिए ₹21 लाख का चेक भेंट किया. इस मौके पर एचपीएसआईडीसी के प्रबंध निदेशक मुकेश रेपसवाल ने बोर्ड की कार्यवाही का संचालन किया. बैठक में मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव वित्त मनीष गर्ग, सचिव डिजिटल टेक्नॉलाजी एवं गवर्नेंस डॉ. अभिषेक जैन, निदेशक उद्योग राकेश कुमार प्रजापति, बीएसएनएल के सीजीएम जसविंदर सिंह सहोता और मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: Himachal Politics: जयराम ठाकुर ने आपदा राहत कोष पर उठाए सवाल, सुखविंदर सरकार पर लगाए जनता को गुमराह करने के आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.