ETV Bharat / state

Himachal Politics: जयराम ठाकुर ने आपदा राहत कोष पर उठाए सवाल, सुखविंदर सरकार पर लगाए जनता को गुमराह करने के आरोप

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 6:54 AM IST

हिमाचल सरकार ने प्रदेश में आई आपदा के लिए आपदा राहत कोष की घोषणा की है. जिस पर अब नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए, कांग्रेस पर जनता से झूठ बोलने और लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. वहीं, जयराम ठाकुर का आरोप है कि कांग्रेस आपदा में बंदरबांट का काम कर रही है. (Jairam Thakur on Congress Govt)

Jairam Thakur on Congress Govt
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा, हिमाचल प्रदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भाजपा कांग्रेस सरकार पर लगातार हमलावर है. कभी जनता को दी गई कांग्रेस की गारंटियों को लेकर तो कभी आपदा राहत पैकेज को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेती रही है. इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में इतने झूठ बोले हैं कि प्रदेश के लोगों का कांग्रेस से भरोसा ही उठ चुका है. अब सुक्खू सरकार की किसी बात पर भरोसा नहीं कर सकते हैं.

आपदा राहत पैकेज पर BJP का निशाना: नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि झूठ बोलना अब कांग्रेस की आदत बन गई है. आपदा राहत के नाम पर झूठ बोलने के बाद सरकार अब आपदा राहत पैकेज के नाम पर झूठ बोल रही है. आपदा राहत पैकेज जब तक जमीन पर नहीं उतर जाता और असली प्रभावितों को लाभ नहीं मिल जाता तब तक कांग्रेस सरकार की बातों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि पिछले दस महीनें में कांग्रेस पार्टी ने और मुख्यमंत्री ने जितनी बातें की हैं वह आज तक धरातल पर नहीं उतरी हैं. अब सुखविंदर सरकार की विश्वसनीयता ही संदेह में आ गई है.

लोगों को गुमराह करने का आरोप: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से झूठ बोलकर सत्ता हासिल कर ली है. उसी तरह कांग्रेस अब सरकार भी चलाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि न तो झूठ के पांव होते हैं और न ही लंबी उम्र. अब कांग्रेस का झूठ पूरी तरह से बेनकाब हो गया है. आपदा के बाद मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्य के नाम पर बढ़चढ़कर झूठ बोले. वहीं, केंद्र सरकार से मदद मिलने के बाद भी कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से झूठ बोला कि कोई मदद नहीं मिली. अब राहत पैकेज के नाम पर भी झूठ बोलकर प्रदेश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

केंद्र से मिली कितनी मदद? नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री, उनकी पूरी टीम और उनके पार्टी नेता एक तरफ कह रहे हैं कि आपदा राहत पैकेज में केंद्र की तरफ से कुछ नहीं मिला है और दूसरी तरफ मनरेगा के कामों को भी राहत पैकेज में जोड़ रहे हैं. केंद्र की तरफ से आपदा प्रभावितों को दिए गए 6000 मकान भी उसी पैकेज का हिस्सा हैं. केंद्र द्वारा दिए गए 756 करोड़ रुपए के अलावा अन्य सहयोग भी उसी पैकेज का हिस्सा है. ऐसे में सवाल यह है कि राहत पैकेज में आखिर सरकार का क्या सहयोग है.

आपदा में बंदरबांट का आरोप: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी चिंता है राहत का पैसा पात्र लोगों तक पहुंचे, लेकिन अभी तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है. जगह-जगह से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही है कि सत्ता पक्ष के लोग अपनी-अपनी सूचियां बना रहे हैं. जिससे अपने लोगों को लाभान्वित किया जा सके. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार यह कान खोलकर सुन ले, आपदा राहत में बीजेपी किसी प्रकार की बंदरबांट नहीं होने देगी. अगर किसी भी प्रकार की मनमानी और अपना-पराया करने का प्रयास किया जाएगा तो बीजेपी चुप नहीं बैठने वाली है.

कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष की चेतावनी: जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के दिन से अभी तक मैं प्रदेश के विभिन्न इलाकों में निरंतर जा रहा हूं. हर जगह से यही बात सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं की एक लाख दिया, लेकिन लोगों को पांच हजार मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक सुक्खू सरकार द्वारा किए गए काम से यह साफ है कि इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. इसलिए जब तक कांग्रेस का आपदा राहत पैकेज जमीन पर उतर नहीं जाता, पात्र लोगों को मिल नहीं जाता, तब तक कांग्रेस सरकार की बातों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: CPS पर बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर: CM ने अपने ही विधायकों से किया विश्वासघात, कुर्सी और विधानसभा की सदस्यता दोनों जाएंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.