ETV Bharat / state

पूर्व विधायक नेहरिया बोले: कांग्रेस सरकार को जल्द जवाब देगी जनता, सीयू निर्माण को लेकर निरंतर प्रयास जारी

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:09 PM IST

Former MLA Vishal Nehria
पूर्व विधायक विशाल नेहरिया

धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने आज कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. पूर्व विधायक विशाल नेहरियां ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कई जनविरोधी फैसले लिए हैं जिनका जवाब जल्द देने वाली है. इस दौरान उन्होंने सीयू के निर्माण को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर...

पूर्व विधायक विशाल नेहरिया

धर्मशाला: प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा अपने अल्पकाल में जो जनविरोधी निर्णय लिए गए हैं, उसका जवाब प्रदेश की जनता जल्द देने वाली है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला में निर्माण को लेकर निरंतर प्रयास जारी हैं. यह बात धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने वीरवार को पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही. नेहरिया ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के धर्मशाला में निर्माण को लेकर हम तत्पर हैं. पूर्व भाजपा कार्यकाल में मैंने बतौर विधायक इस कार्य को आगे बढ़ाया था. एक कंपनी को कार्य भी अलॉट हुआ था, हमने कंपनी से कहा था कि जल्द कार्य शुरू किया जाए. अब इस निर्माण में एक ऑब्जेक्शन लगा है, ऐसे में वर्तमान सरकार का दायित्व बनता है कि प्रमुखता के साथ इस मुद्दे को केंद्र के समक्ष उठाए.

पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण को लेकर हम निरंतर प्रयासरत हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी इस मसले पर बात की गई है. वहीं, केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष भी इस मसले को उठाया जाएगा. नेहरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार को 4 माह का समय होने वाला है, व्यवस्था परिवर्तन का नाम दिया था, लेकिन किस तरह का व्यवस्था परिवर्तन हो रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है. जनविरोधी नीतियों के चलते आम जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गई है. वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अल्प कार्यकाल में जो गलत निर्णय लिए हैं, उनका जवाब प्रदेश की जनता आगामी समय में सरकार को देने वाली है.

वहीं, आज भाजपा का स्थापना दिवस शुक्रवार को जिला मुख्यालय धर्मशाला में कांगड़ा जिला भाजपा अध्यक्ष चंद्रभूषण नाग की अध्यक्षता में जोधामल सराय धर्मशाला मनाया गया. वहीं, इस दौरान पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यों से पार्टी को सींचा है. हर कार्यकर्ता ने पार्टी को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है. धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि भाजपा ने कुशल नेतृत्व केंद्र व विभिन्न प्रदेशों में दिया है. जिस तबके को पहले कोई नहीं पूछता था, भाजपा ने उस तबके को आगे लाने का प्रयास किया है. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश व जिला स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Read Also- शिमला MC चुनाव के लिए कांग्रेस ने मांगे आवेदन, 8 अप्रैल तक का दिया समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.