ETV Bharat / state

निजी भूमि में दफनाया नवजात का शव, परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 3:23 PM IST

Dead body of newborn buried in private land in kangra
निजी भूमि में दफनाया नवजात का शव

कांगड़ा के छेब इलाके में जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है. शव निजी भूमि में दफनाया हुआ था. यह शव दिसंबर 2020 में दफनाया गया था, लेकिन इसके बारे में जमीन के मालिक को भी जानकारी नहीं थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के छेब इलाके में जल शक्ति विभाग कार्यालय के पास एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है. शव निजी भूमि में दफनाया हुआ था. यह शव दिसंबर 2020 में दफनाया गया था, लेकिन इसके बारे में जमीन के मालिक को भी जानकारी नहीं थी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

जमीन मालिक ने पुलिस को किया सूचित

इस खाली जमीन की ओर कम ही लोग आते-जाते हैं. जमीन की मालिक बबली देवी ने भी जमीन को खाली ही रखा है. बबली देवी शनिवार शाम अपने प्लॉट पर गई. जब वह वहां पहुंची तो उन्हें वहां कुछ कपड़े, पर्चियां और कंबल रखे मिले. यह सब देखने के बाद उन्होंने पंचायत प्रधान के माध्यम से पुलिस को सूचित किया.

मौके पर पहुंची पुलिस

रविवार सुबह 10 बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दफनाया गया नवजात शिशु रैत ब्लॉक के प्रेई क्षेत्र से संबंधित है. शिशु को यहां गड्ढा खोदकर दफनाया गया था. इसके बाद उस पर एक बड़ा पत्थर रख दिया गया. इसी जगह पर टांडा मेडिकल कॉलेज की पर्चियां भी रखी हुई हैं.

प्रेई गांव से हैं नवजात के स्वजन

पर्चियों से जानकारी मिली है कि नवजात के स्वजन प्रेई गांव से हैं. 28 दिसंबर को नवजात की मां को टांडा में छुट्टी मिली थी. नवजात शिशु से जुड़े टांडा अस्पताल के अन्य रिकाॅर्ड घटनास्थल पर मिले हैं. स्वजनों का नाम-पता मिल गया है. पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी गई है.

ये भी पढ़ेंः- मुख्यमंत्री के पालमपुर दौरे का दूसरा दिन आज, गांधी मैदान में इनडोर स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.