दफ्तरों को डि-नोटिफाई करने पर सुंदरनगर में भाजपा का प्रदर्शन, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:00 PM IST

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH

सुक्खू सरकार द्वारा डि-नोटिफाइड किए जा रहे संस्थानों के खिलाफ मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा में शुक्रवार भाजपा ने विरोध प्रदर्शन (BJP protest in Sundernagar) किया. करसोग में 15 वें वित्तायोग के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की (15th Finance Commission review meeting in Karsog) गई. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

दफ्तरों को डि-नोटिफाई करने पर सुंदरनगर में भाजपा का प्रदर्शन, 'सुक्खूआ चाचा मंनदा नहीं' के लगे नारे

सुक्खू सरकार द्वारा डि-नोटिफाइड किए जा रहे संस्थानों के खिलाफ मंडी जिले के सुंदरनगर विधानसभा में शुक्रवार भाजपा ने विरोध प्रदर्शन (BJP protest in Sundernagar) किया. इसको लेकर सुंदरनगर मंडल भाजपा द्वारा विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री राकेश जम्वाल के नेतृत्व में एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया.

करसोग: 15वें वित्तायोग के कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक, 50 फीसदी कार्य पूरा करने के निर्देश

करसोग में 15 वें वित्तायोग के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यों की शुक्रवार को समीक्षा बैठक आयोजित की (15th Finance Commission review meeting in Karsog) गई. यहां बीडीओ अमित कलथाइक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को 15वें वित्तायोग के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्यों के 50 फीसदी लक्ष्य को 1 महीने में हासिल करने के निदेश दिए गए.

रामशिला रिवर राफ्टिंग वाहन पार्किंग में रेहड़ी-फहड़ी ने किया अवैध कब्जा, पर्यटक परेशान

कुल्लू का रामशिला रिवर राफ्टिंग पॉइंट इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. लेकिन वाहनों की पार्किंग ना होने के चलते सैलानियों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल रेहड़ी फहड़ी वालों ने पार्किंग वाली भूमि पर कब्जा कर लिया है. जिसके कारण पर्यटक अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने पर मजबूर हैं. (Street vendors occupied parking in Ramshila)

सर्दी के मौसम में किन्नौर की महिलाओं ने घर पर डाली नाटी, वीडियो हो रहा वायरल

किन्नौर की महिलाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में महिलाएं किन्नौरी गीतों व पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर नाटी डालते हुए नजर आ रही हैं. ठंड के मौसम में खेतों में ज्यादा काम नहीं होता ऐसे में लोग घरों पर ही मनोरंजन करते हैं. यह वीडियो जिले के तेलंगी गांव का है. एक साथ सभी महिलाएं नृत्य कर रही हैं और लोगों को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

सीएम सुखविंदर सिंह 25 दिसंबर को वापस लौटेंगे शिमला, पहले विधानसभा सत्र फिर होगा कैबिनेट का विस्तार

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 दिसंबर को वापस दिल्ली से शिमला लौटेंगे. उनका कोरोना का क्वारंटाइन पीरियड कल यानी शनिवार को पूरा होगा. सीएम के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने मीडिया को यह जानकारी दी है. (Sukhvinder Singh will come to Shimla on 25 )

करसोग में कल भाजपा की आक्रोश रैली, कार्यालयों को बंद करने पर होगा प्रदर्शन

हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने राजस्व और पीडब्ल्यूडी के कई कार्यालयों को बंद कर दिया है. करसोग में बंद किए गए कार्यालयों के विरोध में शनिवार को भाजपा आक्रोश रैली निकालेगी. (BJP protest against Congress government)

जिसने संभाले विभाग स्वास्थ्य और आबकारी, उसकी समझो खत्म हुई चुनावी पारी

1998 से लेकर अब तक हिमाचल प्रदेश में जिसे भी स्वास्थ्य और आबकारी एवं कराधान महकमे दिए गए उनमें अधिकतर नेताओं के राजनीतिक सफर समाप्त हो गए. हालांकि जिस नेता के पास या सीएम के पास विभागों को एडिशनल तौर पर दिया गया वे इस लिस्ट में शामिल नहीं है. नेताओें का नाम जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हलवा बांट मनाया जश्न

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर आज धर्मशाला के कोतवाली बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हलवा और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. (Kangra Congress distributed halwa and sweets)

मंडी में 4 से 7 मील तक का नया ट्रैफिक प्लान लागू, बार-बार लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति

जिला मंडी में चंडीगढ़ मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. लेकिन चार मील से लेकर सात मील तक फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा की जा रही कटिंग के कारण जाम लग रहा है इसके लिए पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान तैयार कर इसे लागु किया है. प्लान जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (New traffic plan in Mandi)

क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए मनाली तैयार, 31 दिसंबर तक 80 फीसदी होटल बुक

पर्यटन नगरी मनाली क्रिसमस व नए साल के जश्न के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है. मनाली में क्रिसमस मनाने को लेकर पर्यटकों में उत्साह देखते ही बन रहा है. वहीं, शहर के अधिकतर होटलों में 80 फीसदी तक कमरों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. (Christmas in Manali) (80 percent hotels book in Advance in Manali)

ये भी पढ़ें: भुंतर हवाई अड्डे पर चरस के साथ ग्रीस का नागरिक गिरफ्तार, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.