करसोग में आज भाजपा की आक्रोश रैली, कार्यालयों को बंद करने पर होगा प्रदर्शन

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:12 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 6:26 AM IST

कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की आक्रोश रैली
कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा की आक्रोश रैली ()

हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने राजस्व और पीडब्ल्यूडी के कई कार्यालयों को बंद कर दिया है. करसोग में बंद किए गए कार्यालयों के विरोध में आज भाजपा आक्रोश रैली निकालेगी. (BJP protest against Congress government)

करसोग: हिमाचल में जिला मंडी के करसोग में एक उप तहसील सहित 7 पटवार सर्कल डीनोटिफाई करने पर भाजपा आज विरोध प्रदर्शन करेगी. भाजपा मंडल सुबह 11.30 बजे बस स्टैंड से आक्रोश रैली निकालेगी. इस दौरान सुखविंदर सिंह सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया जाएगा. (BJP protest against Congress government)

एडसीएम को सौंपा जाएगा ज्ञापन: बस स्टैंड से रैली एसडीएम कार्यालय तक निकाली जाएगी. वहीं, एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएग. इस रैली को सफल बनाने के लिए विधायक दीपराज सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी जुटे हुए हैं. (BJP rally in Karsog tomorrow)

लोगों की मांग पर की थी घोषणाएं: भाजपा नेताओं का कहना है कि पूर्व की जयराम सरकार ने लोगों की मांग पर इलाके में घोषनाएं की थी, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में आते ही कार्यलयों पर ताला लगाने का फरमान जारी कर दिया. करसोग के दुर्गम क्षेत्र अश्ला में लोगों की मांग पर उप तहसील खोलने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद उप तहसील की साथ ही में अधिसूचना भी जारी कर दी थी.

घर- द्वार पर मिल रही थी सविधा: इसके साथ ही उप तहसील में नायब तहसीलदार सहित लिपिक की भी तैनाती की गई थी. जिससे लोगों को घर- द्वार पर सुविधा मिलनी शुरू हो गई थी. इसके अतिरिक्त करसोग के विभिन्न क्षेत्रों में 7 पटवार सर्कल भी खोले गए थे. जिसकी अधिसूचना को भी सरकार ने निरस्त कर दिया. इसमें भनेरा, खडकन, मेहरन, पुराना बाजार व मनोला आदि पटवार सर्कल शामिल हैं.

बदले की भावना से कार्य कर रही सरकार: करसोग के नव निर्वाचित विधायक दीपराज ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सरकार बदले की भावना से पूर्व जयराम सरकार के जनहित में लिए गए फैसलों को पलट रही है. जिसे करसोग की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. विरोध जताने के लिए आक्रोश रैली निकाली जाएगी. (Karsog MLA Deepraj on Congress)

ये भी पढ़ें : वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट डिवीजन और सेटलमेंट डिवीजन बंद करने को लेकर सराज में प्रदर्शन, घेराव की चेतावनी

Last Updated :Dec 24, 2022, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.