"जयराम ने अहंकार में कहा था सरकार नहीं बचेगी, लेकिन देवता के आशीर्वाद से बजट भी पास हुआ और गवर्मेंट भी बच गई" - CM Sukhu Slams Jairam Thakur

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 26, 2024, 4:52 PM IST

CM Sukhu Slams Jairam Thakur
CM Sukhu Slams Jairam Thakur ()

शिमला के डोडरा-क्वार में चुनावी सभा संबोधित करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा धनबल के अहंकार में जयराम ठाकुर ने कहा था कि हिमाचल में सरकार नहीं बचेगी. लेकिन देवी-देवताओं के आशीर्वाद से विधानसभा में बजट भी पास हो गया और सरकार भी बच गई.

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. सीएम सुक्खू ने शिमला जिला के दूर-दराज क्षेत्र डोडरा-क्वार में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जोरदार हमला बोला.

सीएम सुक्खू ने इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर भी जमकर प्रहार किया. सीएम ने कहा, "जयराम ठाकुर ने धनबल के अहंकार में कहा था कि भगवान भी इस सरकार को नहीं बचा सकते हैं. लेकिन देवी-देवताओं के आशीर्वाद से विधानसभा में बजट भी पास हुआ और सरकार भी बच गई".

सीएम ने कहा कि बीजेपी ने धन बल से सत्ता को हथियाने का प्रयास किया, लेकिन उनके इरादे कामयाब नहीं हो सके. ऐसे में प्रदेश की जनता सत्ता हथियाने की कोशिश करने की सजा भाजपा को जरूर देगी और चारों लोकसभा सीटें कांग्रेस के खाते में डालेगी. भाजपा ने धनबल का प्रयोग कर कांग्रेस के छह विधायकों को अपने साथ मिलाया और राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ क्रॉस वोट की. भाजपा ने पैसे के दम पर सरकार को गिराने का प्रयास किया. बिकाऊ नेता कभी भी जन सेवक नहीं हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी के कल्याण से जुड़ी योजनाएं थी, जिनमें मनरेगा के दिहाड़ी को बढ़ाकर तीन सौ का प्रावधान किया गया है. वहीं दूध खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य देने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बना है. हिमाचल प्रदेश सरकार गाय का दूध 45 रुपये और भैंस का दूध 55 रुपये प्रति लीटर के रेट पर खरीदेगी. इसके अतिरिक्त प्राकृतिक खेती से उत्पादित गेहूं को 40 रुपया और मक्की को 30 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा.

सुखविंदर सिंह ने कहा राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के दरवाजों को बंद कर दिया है, जिसके कारण राज्य सरकार के खजाने में पैसा आया और इसी धन से जन कल्याण की नई योजनाओं की शुरुआत की गई. राज्य सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सम्मान निधि की शुरुआत की है, जिसके तहत 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपया प्रति महीना पेंशन दी जा रही है.

सीएम ने आरोप लगाया कि महिलाओं के अधिकार को रुकवाने के लिए भाजपा नेता चुनाव आयोग के पास गए, जबकि यह योजना एक मार्च 2024 से पूरे प्रदेश में लागू हो चुकी है. इसके लिए 800 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है. महिलाओं को पेंशन मिलना भाजपा का हजम नहीं हो रहा है. चुनाव आयोग ने इस योजना के फॉर्म भरने को इजाजत दे दी है और एक जून को महिलाओं को तीन हजार रुपये की धनराशि उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Video: विक्रमादित्य सिंह ने कंगना को दी चुनौती तो बीजेपी ने किया करारा पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.