ETV Bharat / state

Randhir Sharma on Sukhu Govt: 'डिप्टी सीएम और 6 CPS बनाकर आर्थिक कंगाली का रोना रो रही सुक्खू सरकार'

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 4:33 PM IST

BJP MLA Randhir Sharma on Sukhu Govt
BJP MLA Randhir Sharma on Sukhu Govt

बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के लिए कांग्रेस पूर्व की बीजेपी सरकार के सिर ठीकरा फोड़ रही है. जो सरासर गलत है क्योंकि कर्ज हर सरकार ने लिया है लेकिन मौजूदा सरकार एक तरफ आर्थिक तंगी का रोना रो रही है और दूसरी ओर डिप्टी सीएम और 6 सीपीएस की नियुक्ति कर रही है जिससे प्रदेश के आर्थिक हालात बिगड़ेंगे. (Randhir Sharma on Sukhu Govt) (Randhir Sharma attacks on Himachal Govt) (Randhir Sharma attacks on Congress)

Randhir Sharma on Congress Govt

बिलासपुर: हिमाचल पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर हिमाचल की कांग्रेस सरकार बीजेपी की पूर्व सरकार पर हमलावर है. इस बीच बीजेपी ने भी पलटवार किया है. नैना देवी से बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. हिमाचल पर कर्ज सिर्फ बीजेपी सरकार की देन नहीं है बल्कि पिछली सभी सरकारों की वजह से कर्ज का बोझ बढ़ रहा है.

कांग्रेस की कलह से परेशान है सीएम- रणधीर शर्मा ने कहा कि सीएम कर्ज को लेकर चिंता की बात तो कर रहे हैं लेकिन उनकी चिंता का विषय प्रदेश पर बढ़ता कर्ज नहीं बल्कि कांग्रेस में बढ़ती अंतर्कलह है. वो कांग्रेस की अंतर्कलह से परेशान हैं, जो हमेशा से कांग्रेस का हिस्सा रही है. कांग्रेस में पहले मुख्यमंत्री की लड़ाई, उसके बाद मंत्रीपद की लड़ाई और अब चेयरमैन बनने की लड़ाई खत्म नहीं हो रही है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि यह कांग्रेस सरकार लोगों के लिए नहीं, अपनी ही लड़ाई में लगी हुई है.

सुक्खू सरकार पर रणधीर शर्मा ने साधा निशाना
सुक्खू सरकार पर रणधीर शर्मा ने साधा निशाना

कर्ज सरकार की जरूरत- रणधीर शर्मा ने कहा कि कर्ज लेना सरकार की जरूरत है और ये कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन कांग्रेस इसके लिए बीजेपी की पूर्व सरकार पर ठीकरा फोड़ रही है. जो कि गलत है क्योंकि 2012 से 2017 के बीच कांग्रेस की वीरभद्र सरकार ने 22 हजार करोड़ का कर्ज लिया था. मौजूदा सुक्खू सरकार भी दो महीने के भीतर 1500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है और 1500 करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी है.

प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगाड़ेगी मौजूदा सरकार- कर्ज को लेकर वार-पलटवार के दौर में रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि मौजूदा सरकार आर्थिक स्थिति सुधारने के बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन इसके लिए ठोस कदम उठाने होंगे. संसाधन बढ़ाने होंगे और फिजूलखर्ची कम करनी होगी. लेकिन एक तरफ कांग्रेस सरकार आर्थिक कंगाली का रोना रो रही है और दूसरी ओर छोटे से राज्य में डिप्टी सीएम और फिर 6 सीपीएस बना दिए हैं. रणधीर शर्मा ने आरोप लगाया कि ये सरकार आर्थिक स्थिति सुधारने की बजाय प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगाड़ेंगे.

जनता को महंगाई के बोझ तले दबा रही सरकार- रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस महंगाई का रोना रोकर सत्ता में आई लेकिन सरकार बनते ही जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है. रणधीर शर्मा ने बताया कि ऊना में हाल ही में संपन्न भाजपा की प्रदेश समिति की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. जिनमें पहला प्रस्ताव केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जन हितैषी नीतियों का निर्माण कर उन्हें लागू कर जनता को लाभ पहुंचाने का काम किया, जिसके लिए प्रदेश भाजपा केंद्र सरकार की आभारी है. उन्होंने बताया कि दूसरा प्रस्ताव वर्तमान प्रदेश सरकार के खिलाफ भी पारित किया गया जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश में बदले की भावना से किए जा रहे कार्यों का विरोध करने के साथ-साथ जनता पर महंगाई का बोझ लादने की खिलाफत भी की गई है.

ये भी पढ़ें: BJP के हस्ताक्षर अभियान पर बोले CM सुक्खू- 5 साल तक खुद कुछ नहीं किया, अब सरकार का बेवजह कर रहे विरोध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.