ETV Bharat / state

BJP के हस्ताक्षर अभियान पर बोले CM सुक्खू- 5 साल तक खुद कुछ नहीं किया, अब सरकार का बेवजह कर रहे विरोध

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 3:05 PM IST

CM Sukhvinder Singh Sukhu in Nadaun
CM Sukhvinder Singh Sukhu in Nadaun

सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी धर्मपत्नी संग माता ज्वाला जी के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह नादौन और मिनी सचिवालय हमीरपुर में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं, भाजपा पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में तो भाजपा कुछ नहीं कर पाई लेकिन अब जब कांग्रेस की सरकार काम कर रही है तो भाजपा बेवजह विरोध कर रही है. उन्होंने दावा किया कांग्रेस अपनी दस गारंटियों को हर हालत में पूरा करेगी. (CM Sukhvinder target BJP) (CM Sukhvinder Singh Sukhu in Nadaun)

सीएम बोले कि कांग्रेस अपने हर वादे को पूरा करेगी

हमीरपुर: 5 साल तक भाजपा ने सत्ता में रहते हुए कुछ नहीं किया. भाजपा के हस्ताक्षर अभियान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नादौन में सोमवार को मीडिया कर्मियों से रूबरू हो रहे थे. हमीरपुर जिले के तीन दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को मुख्यमंत्री इससे पहले सुबह विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वाला जी में शीश नवाने के लिए धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर संग पहुंचे. यहां पर मां ज्वाला जी के मंदिर में माथा टेकने के बाद मुख्यमंत्री फिर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह नादौन और मिनी सचिवालय हमीरपुर में उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी.

ज्वाला जी में शीश नवाने के लिए धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर संग पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू
ज्वाला जी में शीश नवाने के लिए धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर संग पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

'अपने कार्यकाल में भाजपा ने कुछ नहीं किया': सैकड़ों कार्यालयों को प्रदेश में डिनोटिफाई करने के कांग्रेस सरकार के निर्णय के खिलाफ भाजपा के हस्ताक्षर अभियान पर मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने तंज कसते हुए कहा कि खुद तो भाजपा सरकार में कुछ नहीं किया. विपक्ष का दायित्व कुछ ना कुछ करना है. कांग्रेस सरकार सत्ता में आकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है तो ऐसे में भाजपा के नेता कुछ ना कुछ बोल कर महज विरोध कर रहे हैं.

नादौन में सीएम सुक्खू ने लोगों की समस्याएं सुनी
नादौन में सीएम सुक्खू ने लोगों की समस्याएं सुनी

'कांग्रेस अपनी 10 गारंटी को हर हाल में करेगी पूरा': पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कांग्रेस सरकार के इंतजार का दिलासा देने के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल खुद प्रशासनिक व्यवस्था को समझते हैं. वह यह भी समझते हैं कि बजट का प्रावधान करना पड़ता है. कांग्रेस सरकार ने पहली गारंटी पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया है. अगली 9 गारंटी के लिए बजट का प्रावधान किया जा रहा है. कांग्रेस सरकार अपनी 10 गारंटी को हर हालत में पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि इंतजार किसी बात का नहीं है बल्कि अपना-अपना काम करने का तरीका होता है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ पर 7.19% हिमाचल का हक, हर मोर्चे पर करेंगे दावा- मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.