ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:58 PM IST

TOP TEN HINDI NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Hamirpur youth arrested with charas: भुंतर के समीप एक युवक को 604 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक हमीरपुर का रहने वाला है और मणिकर्ण घाटी के होटल में कुक का काम करता है. Girl raped in Sirmaur: सिरमौर जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती (Girl raped in Sirmaur) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पिछले कई महीनों से पीड़िता के साथ (Rape case in nahan sirmaur) गलत काम कर रहा था. पढ़ें, 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

604 ग्राम चरस के साथ हमीरपुर का युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

Hamirpur youth arrested with charas: भुंतर के समीप एक युवक को 604 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. युवक हमीरपुर का रहने वाला है और मणिकर्ण घाटी के होटल में कुक का काम करता है. पुलिस ने चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक (Charas recovered from youth in car) को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

सिरमौर में 17 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने दर्ज करवाया मामला

Girl raped in Sirmaur: सिरमौर जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती (Girl raped in Sirmaur) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पिछले कई महीनों से पीड़िता के साथ (Rape case in nahan sirmaur) गलत काम कर रहा था. दुष्कर्म का यह मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना (Majra Police Station) में दर्ज हुआ है.

हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

National hockey player Sunil Kumar: किसी वक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) हॉकी टीम का कैप्टन रहा सुनील पारिवारिक मजबूरी के कारण अब हरा धनिया, आलू, प्याज और फल बेच कर परिवार को पाल रहा है. बिलासपुर स्थित प्रदेश सरकार के स्टेट हॉस्टल में रहते हुए सुनील ने स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर से पूरी की और इस दौरान कई दफा उन्होंने प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर किया. वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) की हॉकी टीम के कैप्टन भी रहे. सुनील ने हॉकी में 8 नेशनल खेले हैं.

सुंडला में एसपीओ संघ चंबा की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

एसपीओ संघ चंबा की बैठक (SPO union Chamba meeting) सुंडला विश्राम गृह में जिला अध्यक्ष श्याम ठाकुर की अगुवाई में आयोजित की गई. जिलाध्यक्ष के साथ इस बैठक में 200 से अधिक एसपीओ के जवान मौजूद रहे. बैठक में एसपीओ संघ चंबा के अध्यक्ष श्याम ठाकुर ने कहा कि चंबा और लाहौल स्पीति में 520 जवान पिछले 23 सालों से सीमाएं सहित थाना चौकियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उन्हें मात्र 6 हजार मासिक वेतन दिया जाता है, जो न्याय संगत नहीं है.

मंत्री मारकंडा का एचपीटीयू निरीक्षण, जानें कहां खोले जा रहे शिक्षण संस्थान

विद्यार्थियों को बेहत्तर और मूलभूत सुविधा देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही.यह बात तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Minister Markanda visited Hamirpur HPTU)दौरे के दौरान कही.उन्होंने कंप्यूटर लैब, क्लास रूम, वेब स्टूडियो, लाइब्रेरी का निरीक्षण (Minister Markanda inspected HPTU) भी किया.

BILASPUR: विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में 21 महीने बाद लंगर सेवा बहाल

हिमाचल सरकार ने प्रदेश में 21 माह से बंद मंदिर के सदाव्रत लंगर (langar started in Shaktipeeth Shri Nainadevi), मंदिर के यात्री निवास और मंदिर की प्राचीन गुफा श्रद्धालुओं के लिए जल्द ही शुरू करने के आदेश (Shaktipeeth In Himachal Pradesh) जारी कर दिए हैं. वहीं वीरवार को भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा (Randhir Sharma visit nainadevi temple) ने अपने परिवार सहित विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी दरबार में हवन यज्ञ और पूजा अर्चना कर कन्या पूजन भी किया.

शिमला से रामपुर के लिए उड़ान नहीं भर पाई हेली टैक्सी, अब मंगलवार को भरेगी पहली उड़ान

वीरवार से रामपुर के लिए शिमला से हेली टैक्सी (Himachal Heli Taxi) को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से हेली टैक्सी उड़ान नहीं भर पाई. वहीं, काफी लंबे समय तक रामपुर (Heli taxi from Shimla to Rampur) के लोग शिंगड़ा हेलीपैड पर (Heli taxi service in Shimla) हेली टैक्सी का इंतजार करते रहे, लेकिन कुछ समय बाद खबर मिली की हेली टैक्सी रामपुर के लिए आज अपनी उड़ान नहीं भरेगी. वहीं, बता दें कि अब यहां पर 14 नवम्बर मंगलवार को हेली टैक्सी अपनी पहली उड़ान भरेगी.

सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि, मंडी के सेरी मंच पर हुई प्रार्थना सभा

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत व अन्य सैन्य अधिकारियों के निधन पर वीरवार को ऐतिहासिक सेरी मंच पर पूर्व सैनिकों सहित स्थानीय निवासियों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि (Tribute to Bipin Rawat in Mandi)अर्पित की. वहीं, सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, इसके साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना (Prayer at Mandi Seri Manch)भी की गई. डीएस बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Accident)में निधन हो गया था.

Nahan Municipal Council: गारबेज के लंबित भुगतान को लेकर नाहन नगर परिषद की कार्रवाई, वसूली इतनी राशि

नाहन नगर परिषद ने शहर में दुकानदारों के पास बकाया गारबेज बिल की वसूली (sirmaur garbage bill collection) की है. नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सूलेमान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब टीम घर-घर जाकर बकाया राशि वसूल की जाएगी. भुगतान नहीं करने वालों को खिलाफ (pending garbage bill nahan) नगर परिषद उचित कार्रवाई करेगा.

चौपाल के ऐतिहासिक ठोड़ मंदिर में भीषण अग्निकांड, करीब 25 लाख रुपये का नुकसान

chaupal Thod Temple Fire: उपमंडल चौपाल के ग्राम झीना में स्थित ऐतिहासिक ठोड़ (रणचंडी) मंदिर में (historic temple of Chaupal) अचानक आग लग गई है. जिसके कारण 2 मंजिला मंदिर जलकर (Fire in the historic Thod temple) राख हो गया है. इस आगजनी में लगभग 25 लाख रुपये का नुकसान (fire in shimla temple) बताया जा रहा है. इस आगजनी में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: coonoor helicopter crash: शुक्रवार को पैतृक गांव पहुंचेगा लांस नायक विवेक कुमार का पार्थिव शरीर, गांव में गम का महौल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.