ETV Bharat / city

सिरमौर में 17 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने दर्ज करवाया मामला

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 6:50 PM IST

Girl raped in Sirmaur: सिरमौर जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग (Girl raped in Sirmaur) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पिछले कई महीनों से पीड़िता के साथ (Rape case in nahan sirmaur) गलत काम कर रहा था. दुष्कर्म का यह मामला उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना (Majra Police Station) में दर्ज हुआ है.

17 year old girl raped in Sirmaur
सिरमौर में 17 वर्षीय युवती से दुष्कर्म

सिरमौर/नाहन: सिरमौर जिले में एक 17 वर्षीय नाबालिग (Girl raped in Sirmaur) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी पिछले कई महीनों से पीड़िता के साथ (Rape case in nahan sirmaur) गलत काम कर रहा था. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है.

दुष्कर्म का यह मामला उपमंडल पांवटा साहिब (Rape case in nahan sirmaur) के तहत माजरा पुलिस थाना (Majra Police Station) में दर्ज हुआ है. यहां 17 वर्षीय पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी के साथ क्षेत्र से ही ताल्लुक रखने वाला एक युवक पिछले 5-6 महीनों से गलत काम कर रहा था.

पीड़िता ने इस बारे में अब अपनी मां को सारी बात बताई. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उक्त युवक ने अप्रैल, जून व जुलाई माह में अलग-अलग स्थानों पर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म (Rape case in Himachal) किया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता की मां ने बीते रोज 8 दिसंबर को माजरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई.

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी (DSP of Paonta Sahib) वीर बहादुर ने की है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर माजरा पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी जगदीप पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ये भी पढ़ें- हमीरपुर बाजार में फल और सब्जियां बेच रहा है हॉकी का नेशनल खिलाड़ी सुनील कुमार, सरकार से मदद की आस

Last Updated : Dec 9, 2021, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.