ETV Bharat / city

Nahan Municipal Council: गारबेज के लंबित भुगतान को लेकर नाहन नगर परिषद की कार्रवाई, वसूली इतनी राशि

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 4:54 PM IST

नाहन नगर परिषद ने शहर में दुकानदारों के पास बकाया गारबेज बिल की वसूली (sirmaur garbage bill collection) की है. नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सूलेमान ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब टीम घर-घर जाकर बकाया राशि वसूल की जाएगी. भुगतान नहीं करने वालों को खिलाफ (pending garbage bill nahan) नगर परिषद उचित कार्रवाई करेगा.

Nahan Municipal Council
फोटो.

नाहन: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में नगर परिषद (Nahan Municipal Council) ने गारबेज के लंबित भुगतान को लेकर शहर के मुख्य बाजार में कार्रवाई की. सफाई निरीक्षक सूलेमान के नेतृत्व में नगर परिषद की टीम ने गुरुवार को बाजार में दुकान-दुकान जाकर मौके पर ही लंबित गारबेज के भुगतान की राशि को वसूल (sirmaur garbage bill collection) किया. इस बीच तकरीबन 13 हजार रुपये की लंबित राशि वसूली गई.

दरअसल, लंबे समय से बहुत से दुकानदारों द्वारा गारबेज की राशि का भुगतान (pending garbage bill nahan) नहीं किया जा रहा था. नतीजतन नगर परिषद की टीम ने आज यह कार्रवाई अमल में लाई. अब दूसरे चरण में नगर परिषद की टीम घर-घर जाकर भी इसी तरह की कार्रवाई को अंजाम देगी.

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सूलेमान ने बताया कि आज मुख्य बाजार में उन दुकानदारों से गारबेज के लंबित भुगतान की राशि को मौके पर ही वसूल किया गया, जोकि लंबे समय से इसका भुगतान नहीं कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार समय पर भुगतान नहीं करेगा, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. ऐसे दुकानदारों के लाइसेंस तक रद्द किए जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि दुकानदारों के साथ-साथ बहुत से मकान मालिक भी गारबेज राशि का भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं. बता दें कि नगर परिषद नाहन द्वारा शहर भर में डोर टू डोर गारबेज की कलेक्शन की जा रही है. प्रति दुकानदार से गारबेज की एवज में प्रति माह 100 रुपये की राशि निर्धारित की गई है. दुकानदार अपनी दुकानों का कूड़ा तो समय पर नगर परिषद को सौंप रहे हैं, लेकिन समय पर इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. ऐसे में नगर परिषद ने अब ऐसे लोगों से सख्ती से निपटे का मन बनाया है.

ये भी पढ़ें: कुल्लू का काईसधार थाच ट्रैकिंग रूट ताक रहा विकास की राह, करीब 115 साल पहले अंग्रेजों ने किया था निर्माण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.