ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 9:25 AM IST

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मुखिया सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti on congress) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह (HPCC chief helped Neha Singh) की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगे आई है. हमीरपुर में एक बार फिर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हमीरपुर बस अड्डे का है, जहां (Hamirpur Girls Fight Viral Video) शनिवार को तीन युवतियां सरेआम आपस में लड़ पड़ीं.

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सत्ती का आरोप, बोले: कांग्रेस ने भड़काए सवर्ण और दलित वर्ग के लोग

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मुखिया सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti on congress) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सवर्ण वर्ग के लोगों द्वारा किए गए आंदोलन और दलित वर्ग के विरोध को भी कांग्रेस ने परोक्ष रूप से भड़काया.

Hansraj on Congress in Hamirpur: कांग्रेसी बरसाती मेंढक, चुनावों में भी कुएं से निकलकर टर्राते हैं: हंसराज

कांग्रेसी बरसाती मेंढक जो महज चुनावों में ही अपने कुएं से निकलकर टर्राना शुरू कर देते हैं. नेता प्रतिपक्ष पिछले 4 सालों से अपनी भूमिका ही नहीं निभा पाए हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए यह बयान दिया है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर कटाक्ष (Deputy Assembly Speaker on Mukesh Agnihotri) करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Hansraj on Congress in Hamirpur) के शुरू से ही हालात बेहद ही खराब रहे हैं.

नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह की मदद के लिए आगे आई कांग्रेस, राठौर ने परिवार को दी 21,000 की आर्थिक मदद

नेशनल हॉकी खिलाड़ी नेहा सिंह (HPCC chief helped Neha Singh) की मदद के लिए हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगे आई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी तरफ से 21000 रुपये की आर्थिक मदद नेहा सिंह के परिवार को दी गई है. बता दें नेहा सिंह हॉकी की नेशनल खिलाड़ी (kuldeep rathore helped Neha Singh) हैं और पारिवारिक स्थितियों के कारण वह हमीरपुर के बाजार में अपनी छोटी बहन के साथ फास्ट फूड की रेहड़ी लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रही है.

सैलानियों की पहली पसंद बना मनाली, सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध: गोविंद ठाकुर

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली पर्यटन की दृष्टि से देशी व विदेशी सैलानियों का पसंदीदा गंतव्य है. सैलानियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिये जहां प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है वहीं, स्थानीय लोगों के सहयोग व भागीदारी की भी आवश्यकता है. शिक्षा मंत्री मनाली में स्थानीय प्रशासन व पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता (Govind Thakur meeting in Manali) करते हुए बोल रहे थे.

शिमला में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन, मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

पहाड़ी क्षेत्रों में जलवायु में परिवर्तन के क्या कारण है? कैसे पहड़ों में हो रहे इन परिवर्तनों को रोकना है? इसको लेकर शिमला में जीआईजेड के सहयोग से साइंस, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी विभाग दो दिवसीय क्षेत्रीय (Natural calamities in Himachal) सम्मेलन करवा रहा है. सम्मेलन का शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. जिसमे जर्मन राजदूत वाल्टर जे.लिंडर (German Ambassador Walter J.Linder) भी सम्मेलन में मुख्य रूप से शामिल हुए.

Hamirpur Girls Fight Viral Video: हमीरपुर में युवतियों के बीच फिर चले लात घूंसे

हमीरपुर में एक बार फिर लड़कियों की आपसी लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो हमीरपुर बस अड्डे का है, जहां (Hamirpur Girls Fight Viral Video) शनिवार को तीन युवतियां सरेआम आपस में लड़ पड़ीं. लड़कियों ने गालियों के साथ ही एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा दिए. वहीं, इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कांग्रेस सदस्यता अभियान के लिए कांग्रेस ने तैनात किए समन्वयक, इन्हें सौंपी जिम्मेदारी

हिमाचल प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान (Congress Membership drive in Himachal Pradesh) चलाया जा रहा हैं. ये अभियान मार्च तक चलेगा. ऐसे में सदस्यता अभियान में तेजी लाने और इसकी देखरेख व पारदर्शिता लाने के लिए शनिवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष द्वारा 13 संगठनात्मक (himachal Congress president appointed coordinators) जिलों से पार्टी जिला समन्वयक तैनात किए हैं.

सावधान! एक गलती और फंस गए 10 लाख रुपये, साइबर थाना शिमला ने ऐसे की पीड़ित की मदद

आए दिन लोगों को ठगी के शिकार बनाए जा रहा है. ऐसा ही ठगी का एक मामला साइबर थाना शिमला में सामने आया है. राज्य साइबर थाना शिमला (cyber police station shimla) में प्रवीण कुमार नामक व्यक्ति ने शिकयत दर्ज करवाई कि विदेश से एक महिला द्वारा इसे संपर्क किया गया और कहा कि यदि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहें तो उन्हें काफी फायदा होगा, जिस बारे में उपरोक्त महिला ने उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग का तरीका बताया. बाद में इन्हें मालूम हुआ कि साइबर अपराधी द्वारा ठगी के उद्देश्य से कंपनी का सॉफ्टवेयर डेसिंग करके ठगी को अंजाम दिया गया है. आगे पढ़ें...

Himachal High Court order HRTC: प्रार्थी को नियमित किया जाए , जानें क्या है मामला

प्रदेश उच्च न्यायालय ने एक मामले में यह व्यवस्था दी कि करुणामूलक आधार पर नौकरी उस पॉलिसी के आधार पर दी जाएगी जो प्रार्थी के पिता की मृत्यु के दौरान लागू थी. कीथ एंड किन पॉलिसी (Keith and Kin Policy) के मुताबिक करुणामूलक आधार पर नौकरी दिए जाने से जुड़े मामले में न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने उपरोक्त फैसला सुनाते हुए पथ परिवहन निगम को यह(Himachal High Court order HRTC) आदेश जारी किए कि प्रार्थी को 10 अप्रैल 2007 से सभी वित्तीय व अन्य लाभों सहित नियमित किया जाए.

SHIMLA: ग्राम पंचायत नेरी की प्रधान का आरोप, विकास कार्यों में अनदेखी कर रहा प्रशासन

राजधानी शिमला के साथ लगती ग्राम पंचायत नेरी की प्रधान मंजूषा नरवाल ने प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया है. उनका कहना है (Pradhan of Neri Panchayat Shimla) कि गांव के विकास के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाती हैं, वह फाइलों में ही दफन हो जाती हैं. जिससे पंचायत का विकास नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने डीसी को अवगत करवाया था, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.