ETV Bharat / city

राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सत्ती का आरोप, बोले: कांग्रेस ने भड़काए सवर्ण और दलित वर्ग के लोग

author img

By

Published : Dec 18, 2021, 6:27 PM IST

satpal singh satti accused the congress: राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मुखिया सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti on congress) ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सवर्ण वर्ग के लोगों द्वारा किए गए आंदोलन और दलित वर्ग के विरोध को भी कांग्रेस ने परोक्ष रूप से भड़काया.

satpal singh satti accused the congress
सतपाल सिंह सत्ती

शिमला: राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष और भाजपा के पूर्व मुखिया सतपाल सिंह सत्ती ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप (satpal singh satti accused the congress) लगाया है. सत्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही है. उन्होंने दावा किया कि हाल ही में सवर्ण वर्ग के लोगों द्वारा किए गए आंदोलन और दलित वर्ग के विरोध को भी कांग्रेस ने परोक्ष रूप से भड़काया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल के लिए कुछ नहीं किया है. सत्ती ने कहा कि सवर्ण वर्ग का आंदोलन हालांकि एक विवादास्पद विषय बन गया था और कांग्रेस सामाजिक समरसता को नुकसान पहुंचा रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुरंत पहल करते हुए इस मामले को शांत किया. राज्य सरकार ने एकदम से सामान्य वर्ग आयोग (Satti on General Category Commission) के गठन की अधिसूचना जारी कर हिमाचल के सामाजिक ताने-बाने को मजबूत किया है.

सत्ती ने कहा कि जातिवाद किसी भी समाज के लिए अच्छी बात नहीं है. जातियों में बटे होने के कारण ही भारत को गुलामी का दंश झेलना पड़ा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी वर्गों के लोग भाई चारे के साथ रहते हैं. लेकिन हाल ही के विवाद को कांग्रेस ने (Satpal Singh Satti on congress) भड़काने का प्रयास किया. सत्ती ने कहा कि उनके पास पुख्ता सुबूत भी हैं कि कांग्रेस आंदोलन के जरिए अपना सियासी लाभ साधना चाहती थी.

वीडियो.

शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सतपाल सत्ती ने कहा कि चुनावों को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के चुनावों को लेकर भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है और कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रमों के बारे में सूचित किया जा रहा है. कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाते हुए सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस केवल झूठे वायदे कर जनता को गुमराह कर रही है.

कांग्रेस के नेता ओल्ड पेंशन स्कीम (Satti on old pension scheme) लागू करने की बात कह रहे हैं, लेकिन यह पेंशन स्कीम हिमाचल प्रदेश में उनके द्वारा ही लागू की गई है. सत्ती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश भर में पहला राज्य था जिसने इस नियम को अपनाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 साल पहले कांग्रेस की ही सरकार थी. इसलिए वह इस बात का जवाब दें कि उन्होंने ओल्ड पेंशन स्कीम उस वक्त लागू क्यों नहीं की इसके अलावा भी कांग्रेस कई झूठे वायदे कर जनता को गुमराह कर रही है. यह उनकी पुरानी आदत है.

सतपाल सत्ती ने कहा कि झूठे वादे कर यह लोग सत्ता में आते हैं और फिर किसी भी बात को पूरा नहीं करते हैं. जिसके बाद प्रदेश की जनता इन्हें सत्ता से बेदखल कर देती है इसलिए इस बार भी कांग्रेस झूठे वायदे कर सत्ता में आने के सपने संजोए हैं.

ये भी पढ़ें- कुत्तों से मौत का बदला ले रहे हैं बंदर, अब तक ऊंचाई से फेंककर 250 पिल्लों की ले चुके हैं जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.