ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @5 PM

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:03 PM IST

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट का खुलकर समर्थन किया. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता झूठ का सहारा ले रहे हैं. वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस का नारा 'हमेशा काम किया है, काम करेंगे' का रहा है और उसे वह साकार करती रही हैं. पढ़ें शाम 5 बजे तक की खबरें...

कैप्टन-अरुसा विवाद: पार्टी लाइन और राजनीतिक लीक से हटकर पिता वीरभद्र की तरह विचार रख रहे विक्रमादित्य

हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट का खुलकर समर्थन किया. विक्रमादित्य सिंह ने लिखा... कैप्टन का कद इतना ऊंचा है कि ऐसे विषयों से उनकी छवि को रत्ती भर भी नुकसान नहीं हो सकता. विक्रमादित्य सिंह के इस कमेंट को छह सौ से अधिक लाइक भी मिल चुके हैं.

उपचुनाव: झूठ की राजनीति कर रहे कांग्रेस के नेता- CM जयराम

मंडी लोकसभा चुनावों को लेकर दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने में लगे हुए हैं. वहीं, एक दूसरे राजनीतिक दल की कमियों को भी जनता के बीच गिनाया जा रहा है. मणिकर्ण घाटी के शाट पहुंच सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के नेता झूठ का सहारा ले रहे हैं.

आज भाजपा के विकास के दावों की खुल रही है पोल: प्रतिभा सिंह

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा कि बीजेपी का दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है. उनके विकास के दावों की पोल खुल रही है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस का नारा 'हमेशा काम किया है, काम करेंगे' का रहा है और उसे वह साकार करती रही है.

हमीरपुर में विकास कार्यों पर कांग्रेस नेता और भाजपा विधायक आमने-सामने, वार-पलटवार का दौर जारी

हमीरपुर में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने हैं. वहीं, भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग उनसे चार काम का ब्योरा मांग रहे हैं, वह हमीरपुर जिला के विकास के लिए अपने पिछले 40 से 50 सालों का ब्योरा दें.

मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है भाजपा, महंगाई की मार से हर वर्ग परेशान: संजय दत्त

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. संजय दत्त ने कहा कि सरकार जनता को गुमराह कर रही है. आज देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है और भाजपा का ये कहना कि जनता को फ्री वैक्सीनेशन देने के कारण महंगाई बढ़ी है, सरासर गलत है.

कांग्रेस पार्टी के नेताओं का संन्यास लेने का समय आ चुका है: सुरेश कश्यप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का संन्यास लेने का समय आ गया है, क्योंकि उपचुनावों में भाजपा की ही जीत होगी. उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह से जनता भाजपा को समर्थन दे रही है उससे निश्चित तौर पर बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है और भाजपा ने हमेशा विकास को ही प्राथमिकता दी है.

बिलासपुर: सरकारी भूमि पर पेड़ काटकर देवलाछांव गांव में बना डाली सड़क

बिलासपुर की सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले देवलाछांव के ग्रामीणों ने बिना प्रशासन की मंजूरी के सरकारी भूमि पर सड़क बना डाली. इनता ही नहीं रास्ते में पड़ने वाले हरे पेड़ों को भी काट डाला. वन विभाग को इस मामले जानकारी होने पर जांच शुरू कर दी है. विभाग ने संबंधित इलाके के गार्ड से रिपोर्ट मांगी है.

जोगिंदर नगर: शादी समारोह में हुई थी कहासुनी, एक युवक की बेरहमी से हत्या

मंडी जिले के जोगिंदर नगर में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला जोगिंदर नगर उपमंडल के तहत आने वाले त्रयाम्बलु गांव का है. दिनेश, सुनील और राकेश यहां अपने दोस्त की शादी में शामिल होने त्रयाम्बलु गांव गए हुए थे. यहां पर उनकी कुछ स्थानीय लोगों के साथ कहासुनी हो गई. बताया जा रहा है कि डंडे के प्रहार से सुनील और राकेश वहीं पर बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें पिछले कल होश आया तो फिर सारे घटनाक्रम की जानकारी दी. उपरांत इसके परिजन पुलिस थाने में गए और मामला दर्ज करवाकर दिनेश की तलाश शुरू की.

राशन डिपो में लगने लगी उपभोक्ताओं की लंबी कतारें, ये है वजह

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लागू की गई फिंगरप्रिंट बेस्ड राशन वितरण प्रणाली लोगों के साथ-साथ डिपो होल्डर के लिए भी सिरदर्द बनती जा रही है. हालत यह है कि कई दिनों से सर्वर डाउन होने के चलते राशन डिपो में स्थापित की गई मशीनें सफेद हाथी बन चुकी हैं.

लाहौल घाटी में मौसम साफ, मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने में जुटा बीआरओ

लाहौल घाटी में मौसम खुलते ही बीआरओ ने पटसेउ से बारालाचा दर्रे की ओर, जबकि सरचू से बारालाचा की ओर सड़क बहाली शुरू कर दी है. बीआरओ के जवान माइनस तापमान में भी देर रात तक डटे रहे. मंगलवार को जवान सुबह से सड़क बहाली में जुट गए हैं. मनाली लेह मार्ग पर बारालाचा, तांग लांग ला और लाचुंग ला में भारी बर्फबारी हुई है, दारचा से पांग तक सड़क से बर्फ हटानी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें : नाहन में दिखी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा की झलक, दीपावली के लिए तैयार की आकर्षक चीजें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.