ETV Bharat / city

हमीरपुर में विकास कार्यों पर कांग्रेस नेता और भाजपा विधायक आमने-सामने, वार-पलटवार का दौर जारी

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:33 PM IST

हमीरपुर में इन दिनों भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. विकास कार्यों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने हैं. वहीं, भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग उनसे चार काम का ब्योरा मांग रहे हैं, वह हमीरपुर जिला के विकास के लिए अपने पिछले 40 से 50 सालों का ब्योरा दें.

विधायक नरेंद्र ठाकुर
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र

हमीरपुर: प्रदेश में इन दिनों उपचुनाव चल रहे हैं, लेकिन हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सियासत शुरू हो गई है. पिछले दिनों जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने बयान जारी कर सदर भाजपा के विधायक नरेंद्र ठाकुर से 4 साल के दौरान किए गए चार कार्यों का ब्योरा मांगा था. जिसके जवाब में विधायक नरेंद्र ठाकुर ने मंगलवार को हमीरपुर में मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है.

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर में हर विकास कार्य भाजपा की ही देन है. हमीरपुर जिला में अब तक जितने भी शैक्षणिक और अन्य संस्थान खुले हैं वह भाजपा की ही देन है. जो लोग उनसे चार काम का ब्योरा मांग रहे हैं, वह हमीरपुर जिला के विकास के लिए अपने पिछले 40 से 50 सालों का ब्योरा दें. हमीरपुर जिला के विकास में स्व. पूर्व मंत्री जगदेव चंद पराशर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने यहां विकास करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है.

वीडियो

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिले में एनआईटी हमीरपुर, टेक्निकल यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज, हॉर्टिकल्चर कॉलेज लगभग हर संस्थान भाजपा की ही उपलब्धि है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबलू में उप तहसील भी खोल दी गई है. जिला मुख्यालय हमीरपुर में फुटपाथ का निर्माण कार्य और पार्किंग के लंबित कार्य को पूरा किया गया है. विधानसभा क्षेत्र के हर कोने में करोड़ों रुपये के विकास कार्य हुए हैं.

विधायक ने कहा कि सरकार ने कोरोना के बावजूद भी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में इतना बजट खर्च किया है, जिसकी तुलना पूर्व की सरकारों के कार्यकाल से किया जाना संभव नहीं है. इतना बजट पिछली सरकारों के समय में कभी भी हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में खर्च नहीं हुआ है. विधायक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो नेता यह बयान जारी कर रहे हैं, वह अपनी क्षमता और अपने पद के बारे में भी जरा चिंतन कर लें.

ये भी पढ़ें : आज भाजपा के विकास के दावों की खुल रही है पोल: प्रतिभा सिंह

ये भी पढ़ें : कैप्टन-अरुसा विवाद: पार्टी लाइन और राजनीतिक लीक से हटकर पिता वीरभद्र की तरह विचार रख रहे विक्रमादित्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.