ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 11:01 AM IST

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

बर्फबारी के चलते शिमला शहर के साथ ही ऊपरी इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से ठप (roads closed in Shimla) हो गई है. मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in mandi upper area) और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का (rain in mandi) दौर जारी है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

Snowfall In Himachal: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, कई हिस्सों में यातायात ठप...बिजली गुल

बर्फबारी के चलते शिमला शहर के साथ ही ऊपरी इलाकों में आवाजाही पूरी तरह से ठप (roads closed in Shimla) हो गई है. आवाजाही बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली भी गुल (power supply interrupted in himachal) हो चुकी है. बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है. पारा लुढ़कने से प्रदेश में कड़ाके की ठंड (coldwave in hp) पड़ रही है. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में दुबके हैं व आग और हीटर का सहारा ले रहे हैं.

Snowfall In Mandi: मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी, तापमान में भारी गिरावट

मंडी जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी (snowfall in mandi upper area) और मैदानी क्षेत्रों में बारिश का (rain in mandi) दौर जारी है. बारिश-बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट (temperature down in hp) दर्ज की गई है. लोग ठंड से बचने के लिए घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो गए हैं. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.

New Sports Policy of Himachal: हिमाचल में आने वाली है चुनाव की बेला, नई खेल नीति पर शुरू हुआ सियासी खेला

हिमाचल प्रदेश में नई खेल नीति (new sports policy) को जयराम कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. नई खेल नीति में ओलंपिक या पैरालंपिक में पदक विजेताओं के लिए इनामी राशि बढ़ाई है. सरकार ने इस खेल नीति पर व्यापाक स्तर पर वैज्ञानिक पहलूओं के साथ खेल के हर क्षेत्र पर ध्यान दिया है. वहीं, पूर्व खेल मंत्री रामलाल ठाकुर (FORMER SPORT MINISTER RAMLAL THAKUR) ने खेल नीति को शिगूफा करार देते हुए कहा है कि सरकार को 4 साल बाद खेल नीति की याद तब आई है जब चुनाव आने वाले हैं. ये लोगों को भ्रमित करने के लिए बनाई गई नीति है.

हमीरपुर में अवैध शराब फैक्ट्री की नहीं लगी किसी को भनक, मामले से जुड़ रहा कांग्रेस नेता का नाम

हमीरपुर जिला मुख्यालय से चंद मील की की दूरी पर पन्याला के समीप गरने दा ग्लू में नकली शराब का अवैध धंधा (Illegal liquor factory case in Hamirpur) चलता रहा और किसी को कानों कान भनक तक नहीं लगी. आबकारी विभाग भी इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञता जता रहा है. वहीं, अवैध शराब मामले में जिला भर में पुलिस शनिवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी करती रही. जबकि मामले में एक कांग्रेस नेता का नाम भी सामने आ रहा है. जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की गई है.

जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस थपथपा रही पीठ, लेकिन नाक के नीचे कैसे चल रहा था मौत का खेल ?

मंडी में जहरीली शराब से (Mandi poisonous liquor case) मौत मामले में जहां एक ओर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. वहीं, इस मामले में एक सवाल ये भी उठता है कि कैसे पुलिस की नाक के नीचे ये धंधा चलता रहा. आम जनता का मानना है कि यदि जहरीली शराब से मौत न होती, तो ये धंधा यूं ही बेरोकटोक चलता रहता. वहीं, इस मामले पर इन दिनों प्रदेश में राजनीति भी गरमाई हुई है. कांग्रेस और भाजपा इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन, सवाल वही है की आखिर इतना बड़ा नेक्सस पुलिस की आखों के सामने चलता रहा और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ रही.

जहरीली शराब से मौत मामला: हिमाचल पुलिस ने किया अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़

मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत मामले का हिमाचल पुलिस ने 72 घंटे में खुलासा किया है. एसआईटी ने हमीरपुर में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिफ्तार किया है. पुलिस ने नकदी समेत कई सामान भी बरामद किए हैं.

उपभोक्ता मंत्री राजिंंन्द्र गर्ग ने पनोल गांव में सुनीं जन समस्याएं, क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर कही ये बात

हिमाचल प्रदेश सरकार में उपभोक्ता मंत्री राजिंंन्द्र गर्ग ने बिलासपुर जिले के पनोल गांव में लोगों की (Minister Rajinder Garg listened to public problems) समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना से (Panol Amarpur Water Scheme) ग्राम पंचायत पनोल और अमरपुर के लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी और इस योजना पर सात करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च की जा रही है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संपूर्ण हिमाचल के विकास के लिए प्रयासरत है.

आकांक्षी जिला चंबा ने किया अचंभा, पीएम मोदी भी हुए मुरीद, जानिए क्या हासिल किया चंबा ने

चंबा जिले ने सामान्य सेवा केन्द्रों के दायरे को (Common Service Centers in chamba) लगभग 67 प्रतिशत से बढ़ाकर 97 प्रतिशत से अधिक करने की उपलब्धि हासिल की है. जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के विभिन्न आकांक्षी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ संवाद (Interaction of PM with Aspirational Districts) किया और इस दौरान उन्होंने चंबा जिले की उपलब्धि की सराहना की.

पर्यटक ने हिमाचल पुलिस के ASI को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

पर्यटन सीजन होने के कारण राजधानी शिमला में पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है. इसी बीच कुछ पर्यटक पुलिस कर्मियों के साथ नशे में धुत होकर बदतमीजी भी करते हैं. ताजा मामले में शुक्रवार की रात ढली टनल पर एक पर्यटक को जब पुलिस ने जांच के लिए पूछा तो वह पुलिस के साथ उलझ गया और हाथापाई करने (tourist slapped ASI in Shimla) लगा. फिलहाल शिमला पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और मामले की जांच की (ASI slapped case shimla) जा रही है.

करसोग चरस मामले में एक और व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस रिमांड में स्कूल क्लर्क ने उगला नाम

करसोग के नांज कैंची में एसआईयू की टीम द्वारा 5 किलो 554 ग्राम चरस के साथ (consignment of charas in Karsog) पकड़े गए आरोपी ओम प्रकाश से पूछताछ में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, पुलिस रिमांड के दौरान चरस तस्करी (Karsog Charas Case) में एक अन्य व्यक्ति का नाम उगला है. अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ के दौरान ताराचंद पुत्र स्व. राम सिंह, उम्र 45 साल गांव शलोग, डाकघर गवालपुर तहसील करसोग का नाम लिया है. जिसके बाद पुलिस ने ताराचंद को भी हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.