ETV Bharat / city

राजभवन में राष्ट्रपति के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, इन्होंने किया स्वागत

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:30 PM IST

राजभवन
राजभवन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया.मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने राष्ट्रपति का राजभवन पहुंचने पर स्वागत किया.

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में राजभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया.राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद, उनकी सुपुत्री कुमारी स्वाति भी उपस्थित थीं. राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि मलिमथ ने राष्ट्रपति का राजभवन पहुंचने पर स्वागत किया.

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यगण और गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह: जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को सुनाई हिमाचल के विकास की गाथा

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को दिन में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया गया. विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उम्मीद जताई कि विकास के पथ पर अग्रसर हिमाचल जल्द ही देश का सिरमौर बनकर उभरेगा. उन्होंने प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री यशवंत सिंह परमार सहित अन्य मुख्यमंत्री व पूर्व सरकारों का बड़ा योगदान बताते हुए सभी जननायकों को याद किया.

वहीं, सत्र की शुरुआत से पहले सीएम जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया और उन्हें प्रदेश की विकास की गाथा सुनाई. सीएम ने कहा कि 1971 में राज्य की आर्थिक स्थिति अधिक अच्छी नहीं थी, लेकिन आज प्रदेश की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में की जाती है.

ये भी पढ़ें :वैक्सीनेशन महाभियान: हिमाचल में अभी तक 62,450 के पार पहुंचा टीकाकरण

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक होंगे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.