ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारकपुर में तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन ( dharma sansad program organized in una) किया गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सेना को मजबूत करने का कार्य किया है और कांग्रेस के नेता हमेशा ही इसमें (Anurag Thakur targeted Congress) भी दलाली ढूंढते रहे. धर्म संसद में विशेष रूप से (Dharam Sansad Program in Mubarikpur) पहुंचे यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि वह हिंदू धर्म के वफादार कुत्ते का किरदार निभा रहे हैं. पढ़ें, शाम 7 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

धर्म संसद में किसी तरह की भड़काऊ परिस्थितियां पैदा न करें आयोजक: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मुबारकपुर में तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन ( dharma sansad program organized in una) किया गया है. वहीं, धर्म संसद पर सीएम जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से किसी की भी धार्मिक आस्था नहीं भड़कनी (cm jairam reaction on dharma sansad ) चाहिए.

कांग्रेस बो रही है नफरत के बीज, कुछ राज्य सरकारें झाड़ रही पल्ला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने सेना को मजबूत करने का कार्य किया है और कांग्रेस के नेता हमेशा ही इसमें (Anurag Thakur targeted Congress) भी दलाली ढूंढते रहे. हाल ही के विधानसभा चुनावों में 4 राज्यों में अपनी नाव डूबने के बाद कांग्रेस अब नफरत के बीज बोने से कार्य कर रही है.

ऊना में धर्म संसद: नरसिंहानंद ने खुद को बताया कुत्ता, बोले- मेरा काम हिंदुओं को खतरे से आगाह करना: धर्म संसद में विशेष रूप से (Dharam Sansad Program in Mubarikpur) पहुंचे यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा है कि वह हिंदू धर्म के वफादार कुत्ते का किरदार निभा रहे हैं. नरसिंहानंद ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हिंदू धर्म लगातार पतन की ओर जा रहा है. वहीं, धर्म संसद को लेकर पुलिस द्वारा थाना अंब के माध्यम से आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस भेज किसी भी धर्म, समुदाय या जाति के विरुद्ध भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए हैं.

हिमाचल में अब इन 2 जगहों पर भी पैराग्लाइडिंग को मिली मंजूरी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: पैराग्लाइडिंग का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के नाहन में अब दो और नई साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए चिन्हित की (New Paragliding sites in Nahan) गई है. जिसे प्रदेश सरकार की और से हरी झंडी मिल गई है. इससे जहां जिले में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध (Paragliding in sirmaur)होंगे.

दिल्ली से लाहौल बस सेवा का ट्रायल रहा सफल, 20 अप्रैल से रूट पर दौड़ेगी बस: दिल्ली से लाहौल बस सेवा का आज सोमवार को ट्रायल किया गया जो पूरी तरह से सफल रहा (Delhi to Lahaul bus service trial) है. अब 20 अप्रैल से दिल्ली से लाहौल के केलांग से जिस्पा के लिए बस सेवा शुरू कर दी (Delhi to Lahaul bus service) जाएगी.

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत के बाद जागा परिवहन निगम, 11 रूटों पर बस सेवा बहाल: मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्प लाइन के 1100 नंबर पर की गई शिकायत के बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) ने 11 लोकल रूटों पर रविवार को भी बस सेवा बहाल कर दी है. लंबे समय के बाद एक बार फिर से करसोग में कई लोकल रूटों पर जनता को बस सेवा मिलनी शुरू हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

भूतनाथ पुल के मुद्दे पर कांग्रेस ने कुल्लू में कुछ इस तरह जताया रोष: कुल्लू में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज सोमवार को भूतनाथ पुल की अर्थी यात्रा निकालकर और फिर मुखाग्नि देकर सरकार के प्रति अपना विरोध (Congress demonstrated on Bhootnath bridge) जताया. उन्होंने प्रदेश सरकार को 4 साल के कार्यकाल में पुल के मरम्मत कार्य करने में पूरी तरह से विफल करार दिया.
'सामान्य वर्ग की मिलीभगत से जबना चौहान के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र, मौजूदा प्रधान और सचिव पर भी हो FIR': जबना चौहान दलित है और देशभर में ख्याति प्राप्त है. इसी कारण उनके खिलाफ झूठे केस बनाए जा रहे हैं, जोकि सही नहीं है. यह आरोप लगाए हैं अखिल भारतीय दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग परिषद (All India Dalit Backward Minority Class Council Mandi) ने. पढ़ें पूरी खबर...

युग हत्याकांड में अब हाईकोर्ट में 6 हफ्ते बाद होगी सुनवाई: युग हत्याकांड में अब तीन दोषियों की फांसी की सजा मामले में हाईकोर्ट 6 हफ्ते बाद (Hearing in the Yug murder case) सुनवाई करेगा. सोमवार को हाईकोर्ट में ये मामला दोषियों की सजा-ए-मौत की के पुष्टिकरण (final hearing in Shimla Yug murder case) के लिए लगा था.

रिकांगपिओ जल शक्ति विभाग के स्टोर में लगी आग, जलकर राख हुआ कीमती सामान: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ जल शक्ति विभाग के कार्यालय ( reckong peo Jal Shakti Department store) के एक स्टोर में आग लगने से किमती सामान जलकर राख हो गया (Fire broke out in reckong peo) है. वहीं आग की सूचना प्राप्त होते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बता दें, जल शक्ति विभाग के दो अन्य स्टोर है जिसका सामान को निकालकर सुरक्षित जगह पर रख दिया गया (fire incident in IPH Store Rekongpeo) है.

ये भी पढ़ें: 'THE LADY KILLER' फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे भूमि और अर्जुन, पहली बार एक साथ आएंगे नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.