ETV Bharat / city

भूतनाथ पुल के मुद्दे पर कांग्रेस ने कुल्लू में कुछ इस तरह जताया रोष, देखिए वीडियो

author img

By

Published : Apr 18, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 5:02 PM IST

कुल्लू में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज सोमवार को भूतनाथ पुल की अर्थी यात्रा निकालकर और फिर मुखाग्नि देकर सरकार के प्रति अपना विरोध (Congress demonstrated on Bhootnath bridge) जताया. उन्होंने प्रदेश सरकार को 4 साल के कार्यकाल में पुल के मरम्मत कार्य करने में पूरी तरह से विफल करार दिया.

Congress demonstrated on Bhootnath bridge
भूतनाथ पुल पर कांग्रेस का प्रदर्शन

कुल्लू: कांग्रेस ने कुल्लू में भूतनाथ पुल (Bhootnath bridge of kullu) के मरम्मत कार्य को करने में प्रदेश की भाजपा सरकार को विफल करार दिया है. जिसके विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने भूतनाथ पुल की समस्या से तंग आकर पुल की अर्थी यात्रा निकालकर और मुखाग्नि देकर सरकार के प्रति अपना विरोध (Congress demonstrated on Bhootnath bridge) जताया. इस मामले में कांग्रेस ने जहां सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया तो वहीं, उन्होंने अब इस मुद्दे को ही खत्म करने की बात कही.

इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद विधायक सुंदर ठाकुर (MLA Kullu Sadar Sunder Thakur) ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जब प्रदेश में नई कांग्रेस सरकार बनेगी तो यहां पर नए पुल का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. कांग्रेस के द्वारा इस यात्रा का आयोजन रामशिला हनुमान मंदिर से होते हुए अखाड़ा बाजार सरवरी बस अड्डा होते हुए इसे भूतनाथ पुल पर ले जाकर समाप्त किया गया.इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भूतनाथ पुल पर कांग्रेस का प्रदर्शन.

विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि यह सरकार की विफलता का ही परिणाम है कि 4 सालों में इस पुल की मरम्मत भी वह पूरी नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को बचाने के चक्कर में इस काम में देरी की और सिर्फ मरम्मत के नाम पर ही ढाई करोड़ से अधिक की राशि खर्च (Bhootnath bridge issue) की. इसके अलावा वैली ब्रिज के निर्माण पर 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की है. अगर सरकार की नीयत साफ होती तो और इस मामले में दोषी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करते.

गौर रहे कि बीते 4 साल पहले भूतनाथ पुल में दरार आने के कारण इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया था. वहीं, उस समय भी प्रदेश सरकार ने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन आज तक इस मामले में कुछ नहीं हो पाया (Sunder Thakur on Bhootnath bridge) है. लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुल की दरार को तलाशने के लिए विदेशी कंपनी को टेंडर किया गया था और मरम्मत के लिए ढाई करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था, लेकिन अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि इस पुल के बीच में एक और पिलर खड़ा किया जाएगा, ताकि इससे वाहन आसानी से गुजर सके.

ये भी पढ़ें: KULLU: भूतनाथ पुल के मुद्दे को लेकर कांग्रेस निकालेगी अर्थी यात्रा

Last Updated : Apr 18, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.