ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 3 PM

author img

By

Published : May 17, 2022, 3:01 PM IST

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

किन्नौर के भावानगर में एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. लड़की की लाश बेड बॉक्स में मिली. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर (accused of murder of minor arrested from delhi)लिया है. पढ़ें बड़ी खबरें...

MC त्रिपुरा के पार्षदों ने किया कुल्लू नगर परिषद का दौरा, शहरी आजीविका मिशन की जुटाई जानकारी: नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के द्वारा शहरी आजीविका मिशन के तहत अब तक दर्जनों महिला मंडलों को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया जा चुका है. वहीं, बाहरी राज्यों के पार्षद भी अब कुल्लू नगर परिषद के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा कर रहे हैं. मंगलवार को त्रिपुरा नगर निगम के पार्षदों ने नगर परिषद कुल्लू का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने शहरी आजीविका मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की.

किन्नौर में बेड बॉक्स में मिली नाबालिग की लाश, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार: किन्नौर के भावानगर में एक नाबालिग लड़की की हत्या का मामला सामने आया है. लड़की की लाश बेड बॉक्स में मिली. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर (accused of murder of minor arrested from delhi)लिया है.

HAMIRPUR: गर्मी ऐसी की रोजाना खराब हो रही फल-सब्जियां, दुकानदारों को उठाना पड़ रहा नुकसान: हमीरपुर जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी (Scorching heat in Hamirpur) ने फल और सब्जी विक्रेताओं के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है. प्रचंड गर्मी की वजह से इन विक्रेताओं के फल और सब्जियां 1 दिन भी नहीं टिक पा रहे हैं. रोजाना इसी उम्मीद में फल और सब्जियां उतारी जाती हैं कि आज मुनाफा होगा, लेकिन शाम होते-होते मुनाफे की उम्मीद घाटे में बदल जाती है. आलम यह है कि अब इन दुकानदारों के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी बड़ी चुनौती बन गया है.
RAMPUR: तूफान से सेब को नुकसान, बागवानों ने की मुआवजे की मांग: रामपुर की कलेडा मझेवटी पंचायत में तूफान से सेब को काफी नुकसान (apple damage due to storm in rampur)पहुंचा है.बागवानों का कहना है कि सेब की पैदावर इस बार अच्छी होने की उम्मीद थी,लेकिन सोमवार को आए तूफान ने सब कुछ तबाह कर दिया.

सिरमौर: जाति भेदभाव मामले में SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज, ETV BHARAT ने उठाया था सबसे पहले मामला: सिरमौर जिले के शिलाई उपमंडल में हाल ही में एक विवाह समारोह में जाति भेदभाव के मामले में पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के तहत शिलाई पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि ईटीवी भारत ने सोशल मीडिया (sirmaur caste discrimination case) पर इस संदर्भ में वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर सबसे पहले मामला उठाया था, जिसके बाद दलित शोषण मुक्ति मंच व भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी हरकत में आए और इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज करवाई.

17 MAY 2022: शिमला में सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट: महंगाई का असर फल और सब्जियों के दाम पर भी देखने को मिल रहा है. आज भिंडी 55 रुपये और अदरक 60 रुपये (VEGETABLES PRICE IN SHIMLA) प्रति किलो है. वहीं, शिमला में फलों के दाम (fruits price in shimla) की बात करें, तो सेब के दाम आसमान छू रहे हैं. अनाज, फल और सब्जी को रोजमर्रा की अहम चीज है. ईटीवी भारत पर रोजाना सबसे सटीक दाम हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं.

Gold-Silver Rate: जारी हुआ सोने-चांदी का रेट, जानें आज क्या है भाव: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में आज सोने के (gold and silver rate of himachal pradesh) भाव में गिरावट देखने को मिली है. आज शिमला में 22 कैरेट सोने के दाम 47,540 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि, 24 कैरेट सोने के दाम 49,920 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी के भाव में आज बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज चांदी 645 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

संजौली में तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को मारी टक्कर, मौके से फरार, देखें वीडियो: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ज्यादातर सड़क हादसे चालक द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाने के कारण सामने आ रहे हैं. ताजा मामला संजौली का है जहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रही महिला को (car hit the woman in Sanjauli) टक्कर मार दी और खुद मौके से फरार हो गया.

ये चुनाव का समय है, ड्रामेबाजों के झांसे में न आएं, फिर से जयराम सरकार को सत्ता में लाएं: महेंद्र सिंह ठाकुर: जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh in Karsog) ने करसोग प्रवास के तीसरे दिन उप तहसील बगशाड़ में आयोजित (Mahendra Singh Thakur on Congress) जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की अब चुनाव का समय हैं, इसलिए जनता के बीच में अब कई तरह के ड्रामेबाज आएंगे, लेकिन लोगों ऐसे नेताओं के झांसे में न आकर केवल कमल के फूल को दिल बसा कर विकास करने वाली जयराम सरकार को फिर से सत्ता में लाना है.

शिमला में जल संकट, चाबा परियोजना में मोटर खराब, नहीं हो रहा पानी लिफ्ट: चाबा पेयजल परियोजना में मोटर में तकनीकी खराबी आने के चलते पानी की लिफ्टिंग ठप हो गई है. जिसके चलते शिमला शहर में कम पानी की सप्लाई आ रही है. सोमवार को शिमला शहर में (water crisis in shimla) सभी परियोजनाओं से 39 एमएलडी पानी ही आया है. जिससे सोमवार को संजौली सहित कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है. वहीं, आगामी तीन-चार दिन तक शिमला शहर में पानी के कई क्षेत्रों में किल्लत रहेगी. पानी की कम सप्लाई आने के चलते अब जल निगम द्वारा शहर में 1 दिन छोड़कर पानी दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.