ETV Bharat / city

ये चुनाव का समय है, ड्रामेबाजों के झांसे में न आएं, फिर से जयराम सरकार को सत्ता में लाएं: महेंद्र सिंह ठाकुर

author img

By

Published : May 16, 2022, 8:57 PM IST

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh in Karsog) ने करसोग प्रवास के तीसरे दिन उप तहसील बगशाड़ में आयोजित (Mahendra Singh Thakur on Congress) जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा की अब चुनाव का समय हैं, इसलिए जनता के बीच में अब कई तरह के ड्रामेबाज आएंगे, लेकिन लोगों ऐसे नेताओं के झांसे में न आकर केवल कमल के फूल को दिल बसा कर विकास करने वाली जयराम सरकार को फिर से सत्ता में लाना है.

Mahendra Singh Thakur on Congress
करसोग में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर

करसोग: प्रदेश की जयराम सरकार में जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर (Jal Shakti Minister Mahendra Singh in Karsog) ने करसोग प्रवास के तीसरे दिन उप तहसील बगशाड़ में आयोजित (Mahendra Singh Thakur on Congress) जनसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए कांग्रेस सरकार ने जो 55 सालों में नहीं किया, ये केंद्र की मोदी और हिमाचल की जयराम सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में कर दिखाया है. मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत केंद्र से हजारों करोड़ रुपए पेयजल योजनाओं के लिए भेजे हैं और मंडी जिले से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इन योजनाओं के लिए पैसा लाया है. इससे प्रदेश में हमेशा के लिए पेयजल किल्लत दूर होगी. ये पैसा कांग्रेस की सरकार के समय में भी आ सकता था, लेकिन कांग्रेस के नेताओं के पास ऐसी सोच नहीं थी.

महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार नेताओं और अधिकारियों की नहीं बल्कि आम जनता की सरकार है. ऐसे में जनता के कहने पर प्रदेश में विकास के अनेकों काम हो रहे हैं. उन्होंने कहा की अब चुनाव का समय हैं, इसलिए जनता के बीच में अब कई तरह के ड्रामेबाज आएंगे, लेकिन लोगों ऐसे नेताओं के झांसे में न आकर केवल कमल के फूल को दिल बसा कर विकास करने वाली जयराम सरकार को फिर से सत्ता में लाना है. महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा का प्रदर्शन ठीक था , लेकिन उम्मीद के मुताबिक बहुत अच्छा नहीं रहा, इस कारण भाजपा कुछ हजार मतों से चुनाव जीतने से चूक गई लेकिन अब विधानसभा चुनाव में ऐसी चूंक न हो, इसके लिए अभी से प्रयास करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मंडी वालों को पहली बार मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली है.

वीडियो.

ऐसे में जनता खुद ही कांग्रेस सरकार में कई बार रहे मुख्यमंत्री से तुलना कर लें कि किसके समय में सबसे ज्यादा विकास हुआ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास छोटी मानसिकता वाले नेता रहे हैं, लेकिन भाजपा में ऐसा नहीं हैं. इसलिए विधानसभा चुनाव में विकास को लेकर पूर्व में रही कांग्रेस सरकार से तुलना करने के बाद जयराम सरकार को एक बार फिर से सत्ता में वापसी का जरूर मौका दें. इससे पूर्व महेंद्र सिंह ठाकुर ने उप तहसील बगशाड़ के कार्यालय का भी उद्घाटन किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने जल शक्ति मिशन के तहत लाखों लीटर क्षमता के आठ जल भंडारण टैंक और बगशाड़ फल संग्रह केंद्र देने की भी घोषणा की. इस मौके पर स्थानीय विधायक हीरालाल, पंचायत समिति अध्यक्ष भास्कर शर्मा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष रत्न राणा, पूर्व विधायक जोगिंद्रपाल, जिला उपाध्यक्ष कमल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.