ETV Bharat / city

अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती , हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:53 PM IST

सीने में दर्द की शिकायत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हिमाचल उपचुनाव में हार (defeat in by-election) के बाद भाजपा में मंथन का दौर जारी(Brainstorming continues in BJP) है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में भितरघात करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की गतिविधियों का कड़ा संज्ञान लिया. भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा(BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कांग्रेस को सिंपैथी वोट का भी लाभ(Congress got Sympathy vote) हुआ.वहीं,चुनाव में हार का एक फैक्टर महंगाई(losing factor was inflation) भी रहा. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.

अन्ना हजारे अस्पताल में भर्ती

सीने में दर्द की शिकायत के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तबीयत खरबा होने पर अन्ना हजारे को रूबी अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी एंजियोग्राफी की गई है. फिलहाल डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं

वन निगम के कर्मचारियों को 6 फीसदी महंगाई भत्ता देने का निर्णय, राकेश पठानिया की अध्यक्षता में हुई बैठक

वन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को 1 जुलाई, 2021 से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है. वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania held meeting) की अध्यक्षता में हुई फॉरेस्ट कॉरपोरेशन की बैठक (Forest Corporation meeting) में निगम के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (dearness allowance to employees) देने के आदेश कर दिए गए हैं. वन विकास निगम के निदेशक मण्डल की 210वीं बैठक का आयोजन होटल होलीडे होम में हुआ.

भाजपा भीतरघातियों पर करेगी कार्रवाई, अनुशासन समिति को सौंपी रिपोर्ट

उपचुनाव में हार(defeat in by-election) के बाद भाजपा में मंथन का दौर जारी(Brainstorming continues in BJP) है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव में भितरघात करने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की गतिविधियों का कड़ा संज्ञान लिया.भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा(BJP chief spokesperson Randhir Sharma) ने कहा कांग्रेस को सिंपैथी वोट का भी लाभ(Congress got Sympathy vote) हुआ.वहीं,चुनाव में हार का एक फैक्टर महंगाई(losing factor was inflation) भी रहा.

अनुराग ठाकुर के 'आदर्श गांव' की हकीकत: निर्मल का तमगा हासिल कर चुकी अणु पंचायत में गंदगी का अंबार

सांसद रहते हुए कभी अनुराग ठाकुर (वर्तमान में केंद्रीय केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, Union Minister of Youth Services and Sports and Information Broadcasting Anurag Thakur) ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिस गांव को गोद लिया था, उस गांव के लोग इन दिनों गंदगी से परेशान हैं. हैरानी की बात यह है कि अणु पंचायत को स्वच्छता पुरस्कार (Cleanliness Award to Anu Panchayat) से भी सम्मानित किया जा चुका है. अब हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

हिमाचल में 9 केंद्रों पर दो लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीद, 4 हजार से अधिक किसानों को मिला लाभ

प्रदेश में पहली बार धान खरीद के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से खरीद केंद्र (Paddy Purchase Center) खोले गए हैं. प्रदेश में 9 स्थानों पर खोले गए धान खरीद केंद्रों में भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) ने अभी तक दो लाख क्विंटल से अधिक धान खरीद लिया है. कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virender Kanwar) ने बताया कि प्रदेश में एफसीआई द्वारा 9 खरीद केंद्रों पर कृषि उपज विपणन समिति के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जा रहा है.

Historical Ghantaghar Mandi: पिछले 2 सालों से मंडी शहर का समय चल रहा है 'खराब'

मंडी शहर की शान कहे जाने वाला घंटाघर बंद (Historical Ghantaghar not working) पड़ा है. यह ऐतिहासिक धरोहर इन दिनों केवल सेल्फी लेने के लिए ही बढ़िया स्थल है और इसमें लगी चार घड़ियों की सुइयां पिछले 2 सालों से ठहर गई हैं. पूर्व में मंडी शहर के ही रहने वाले मंगवाई निवासी सन्नी ने घंटाघर की इन सूइयों को ठीक किया था, लेकिन उसके बाद घड़ियों को आज दिन तक ठीक नहीं किया गया है. मंडी शहर के स्थानीय निवासियों का कहना है कि यूं तो घंटाघर मंडी शहर की शान है, लेकिन कोई भी घंटाघर की सुध नहीं ले रहा है.

MANDI :आयुर्वेद क्वालिटी मेडिसिन पर प्रशिक्षण, इन प्रदेशों से वर्चुअली जुड़ रहे Delegates

मंडी में आयुर्वेद से जुड़े ड्रग रेगुलेटर्स(Drug Regulators Associated with Ayurveda), इंडस्ट्री पर्सनल और स्टेकहोल्डर्स(Industry Individuals and Stakeholders) के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा.कोरोना काल के बाद देश में नॉर्थ जोन की यह पहली कार्यशाला(first workshop in North Zone ) आयोजित की जा रही है जिसमें ड्रग मैन्युफैक्चरर (drug manufacturer), ड्रग लाइसेंसिंग अथॉरिटी(drug licensing authority) और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रेगुलेटरी ट्रेनिंग प्रोग्राम(regulatory training program) दिया जा रहा है.

KANGRA: केंद्रीय अंतर मंत्रालय की टीम ने बारिश प्रभावित क्षेत्रों में किया नुकसान का आकलन

कांगड़ा जिले में मानसून सीजन के दौरान बारिश से हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय अंतर मंत्रालय की टीम (Union Inter Ministry team) ने फील्ड विजिट किया. इस दौरान भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित जल शक्ति विभाग कांगड़ा (Jal Shakti Department Kangra) की परियोजनाओं तथा सड़क को हुए नुकसान का भी आकलन किया गया. बोह में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का दौरा भी किया. केंद्रीय टीम में सेंट्रल वाटर कमीशन से भूपेश कुमार और डिस्ट्रीब्यूशन, पॉलिसी एंड रेगुलेशन की डिप्टी डायरेक्टर माया कुमारी शामिल थे.

धर्मशाला: निजी स्कूल प्रबंधन ने एग्जाम देने से रोका, बाद में मानी गलती, छात्रा का 1 साल हो सकता था खराब

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल (Rainbow International School) धर्मशाला में एक छात्रा परीक्षा भवन में जाने के लिए रोती बिलखती रही, क्योंकि इस बच्ची के पास एडमिट कार्ड नहीं था. जिसमें इस बच्ची की कोई गलती नहीं थी, क्योंकि एक ही क्लास में एक ही नाम से दो लड़कियां पढ़ती थी और दोनों के नाम ही वंशिका है. वहीं, स्कूल मैनेजमेंट से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि वंशिका का रोल नम्बर आ गया है और डरने वाली कोई बात नहीं है.

सुंदरनगर में ब्लैकलिस्ट होंगे ठेकेदार, गृहकर नहीं जमा करने पर 70 को नोटिस

नगर परिषद में जिन ठेकेदारों(contractors) को काम मिलने के बाद एक साल से कार्य नहीं किया उन सभी को ब्लैकलिस्ट(blacklist) किया जाएगा.र्ड नंबर 4 के पार्षद शिव सिंह सेन(Councilor Shiv Singh Sen) द्वारा डेंटल कॉलेज प्रशासन(Dental College Administration) द्वारा अतिक्रमण की गई नगर परिषद की जमीन के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार(correspondence with revenue department) निशानदेही के लिए कहा जाएगा. वहीं,गृहकर जमा नहीं करवाने वाले करीब 70 लोगों को नोटिस (notice to 70 people) दिए गए.

ये भी पढे़ं: Snowfall से निपटने के लिए शिमला जिला प्रशासन ने कसी कमर, DC ने सभी विभागों के साथ बैठक कर तैयार किया प्लान

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.