ETV Bharat / city

सुंदरनगर में ब्लैकलिस्ट होंगे ठेकेदार, गृहकर नहीं जमा करने पर 70 को नोटिस

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 5:16 PM IST

नगर परिषद में जिन ठेकेदारों(contractors) को काम मिलने के बाद एक साल से कार्य नहीं किया उन सभी को ब्लैकलिस्ट(blacklist) किया जाएगा.र्ड नंबर 4 के पार्षद शिव सिंह सेन(Councilor Shiv Singh Sen) द्वारा डेंटल कॉलेज प्रशासन(Dental College Administration) द्वारा अतिक्रमण की गई नगर परिषद की जमीन के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार(correspondence with revenue department) निशानदेही के लिए कहा जाएगा. वहीं,गृहकर जमा नहीं करवाने वाले करीब 70 लोगों को नोटिस (notice to 70 people) दिए गए.

contractors not working in sundernagar
ब्लैकलिस्ट होंगे कार्य शुरु नहीं करने वाले ठेकेदार

सुंदरनगर :नगर परिषद में जिन ठेकेदारों(contractors) को काम मिलने के बाद एक साल से कार्य नहीं किया उन सभी को ब्लैकलिस्ट(blacklist) किया जाएगा. भविष्य में भी उन्हें किसी प्रकार का कार्य नहीं दिया जाएगा. नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा(City Council President Jitendra Sharma) की अध्यक्षता में हुई बैठक (Sundernagar Municipal Council meeting) में सभी पार्षदों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया.

यह भी निर्णय लिया गया कि सभी वार्डों में पार्कों और पेयजल स्त्रोतों को ठीक करने जैसे विभिन्न कार्य 31 मार्च तक पूरे किए जाएंगे. वार्ड नंबर 4 के पार्षद शिव सिंह सेन(Councilor Shiv Singh Sen) द्वारा डेंटल कॉलेज प्रशासन(Dental College Administration) द्वारा अतिक्रमण की गई नगर परिषद की जमीन के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार(correspondence with revenue department) निशानदेही के लिए कहा जाएगा.

निशानदेही की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाएगी. झील के किनारे सड़क के दोनों तरफ ही जगह को पक्का नहीं कर पाने के कारण उड़ रही धूल से लोगों को होने वाली परेशानियों को देखते हुए पर्यावरण विभाग(environment department) के माध्यम से बीबीएमबी को नोटिस भिजवाकर कार्रवाई की जाएगी.

नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा विधायक राकेश जम्वाल द्वारा नगर परिषद के सभी वार्डों में समान विकास को लेकर दिए गए दिशा -निर्देशों के तहत कार्रवाई की जा रही. इसी के तहत सभी वार्डों मे पार्कों के निर्माण, उनके सौंदर्यीकरण और पेजयल स्त्रोतों को संवारने का 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया.

इसके साथ ही लोगों को गृहकर नहीं देने पर नोटिस दिया गया है, जिनकी संख्या करीब 70 है (Notice on tax deposit) गए. इसके बावजूद यदि यह लोग गृहकर जमा करवाने में आनाकानी करते तो उनके खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया(Urvashi Walia) सहित सभी वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :देश की सबसे ऊंची झील चंद्रताल में पैदा हुई Trout Fish, माइनस डिग्री में 5,000 मछलियां तैयार

Last Updated :Nov 25, 2021, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.