ETV Bharat / city

बल्ह में एयरपोर्ट निर्माण पर CM का बड़ा बयान, बोले: मौजूदा कार्यकाल में ही निर्माण कार्य होगा शुरू

author img

By

Published : Feb 22, 2020, 8:41 PM IST

cm jairam thakur statement on balh airport
ब्लह एयरपोर्ट पर सीएम का बड़ा बयान

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में ही बल्ह एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे. सीएम का कहना है कि कार्य को शुरू करवाने के साथ ही इसे जल्द पूरा करने का भी हर संभव प्रयास किया जाएगा. सीएम ने कहा कि मंडी में एयरपोर्ट बनने से यहां के विकास को नई उड़ान मिलेगी.

मंडी: बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, सरकार बल्ह में एयरपोर्ट बनाने को लेकर अडिग है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का आगाज करने के बाद ब्लह में प्रस्तावित एयरपोर्ट को लेकर सीएम ने बड़ा बयान दिया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मौजूदा कार्यकाल में ही बल्ह एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू करवाएंगे. सीएम का कहना है कि कार्य को शुरू करवाने के साथ ही इसे जल्द पूरा करने का भी हर संभव प्रयास किया जाएगा. सीएम ने कहा कि मंडी में एयरपोर्ट बनने से यहां के विकास को नई उड़ान मिलेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल इस वर्ष अपने पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती मना रहा है. इन पचास वर्षों के दौरान राज्य ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व और अद्वितीय विकास किया है. राज्य सरकार ने स्वर्ण जयंती वर्ष धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है तथा इस दौरान 50 वर्षों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने बयान से स्पष्ट संकेत दिए हैं कि कमेटी का गठन कर जल्द ही सरकार जश्न को और बड़ा बनाएगी और सभी विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी. इस कार्यक्रम में हिमाचल के निर्माण में योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: मंडी में सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, शिव धाम को लेकर दिया बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.