मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के आगाज के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शहरवासियों के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी. नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर की मांगों पर सीएम ने लाखों रुपये की घोषणाएं मंच से की है. इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने बस स्टैंड मंडी अपग्रेड करने की भी घोषणा की.
बस स्टैंड मंडी को पांच मंजिला भवन बनाया जाएगा, इसमें कमर्शियल भवन या पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिवधाम के निर्माण को लेकर कहा कि बजट का प्रावधान कर दिया गया है. फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद जल्द ही इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों की मांग पर पुरानी मंडी में पार्किंग निर्माण की भी घोषणा की है. साथ ही सीएम जयराम ने यू ब्लॉक में मल्टी स्टोरी पार्किंग के लिए भी लोगों से सहयोग करने की अपील की.
शहर के पैलेस कॉलोनी में लगभग जर्जर हो चुके वन विभाग के हट को नए सिरे से निर्मित करने की मांग को भी पूरा करते हुए ट्रैक हट बनाने की घोषणा की है. इसके लिए लगभग अनुमानित 50 लाख खर्च आने की संभावना जताई जा रही है. पुरानी मंडी और पैलेस कॉलोनी में भी उन्होंने एक एंबुलेंस रोड के लिए 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: देवताओं का नजराना और बजंतरियों का मानदेय 10 प्रतिशत बढ़ा, सीएम ने की घोषणा