ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 7 pm

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 7:01 PM IST

हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप राठौर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने तीन साल हो गए हैं. इस मौके पर शिमला कांग्रेस कमेटी शहरी और ग्रामीण ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया. पीसीसी चीफ ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की बहुत बड़ी कमी खल रही है जो अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्यार और मार्गदर्शन हमेशा उनके साथ रहेगा. शिलाई उपमंडल में मीनस इलाके में नेशनल हाईवे की साइट पर भूस्खलन होने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में सभी की दर्दनाक मौत हो (three people died in shillai) गई. पढ़ें शाम 7 बजे तक की खबरें...

news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें

कुलदीप राठौर ने पीसीसी चीफ के रूप में पूरे किए तीन साल, शिमला कांग्रेस कमेटी ने केक काटकर मनाया जश्न

हिमाचल कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप राठौर के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने तीन साल हो गए हैं. इस मौके पर शिमला कांग्रेस कमेटी शहरी और ग्रामीण ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया. पीसीसी चीफ ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह की बहुत बड़ी कमी खल रही है जो अब हमारे बीच नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्यार और मार्गदर्शन हमेशा उनके साथ रहेगा.

Ambulance Service in Himachal: एंबुलेंस कर्मियों के पक्ष में उतरे नेता प्रतिपक्ष, सरकार को दी ये चेतावनी

कांग्रेस पार्टी अब हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों (Mukesh Agnihotri on Ambulance personnel) के पक्ष में उतरे आई है. सोमवार को एंबुलेंस कर्मी शिमला के पीटरहॉफ पहुंचे, जहां विधायक प्राथमिकता की बैठक चल रही है. एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी आपबीती नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को सुनाई और सरकार के समक्ष इस मामले को उठाने की गुहार लगाई. वहीं, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने एंबुलेंस कर्मियों को कांग्रेस का पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत इन मसले को हल करना चाहिए.

शिलाई में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

शिलाई उपमंडल में मीनस इलाके में नेशनल हाईवे की साइट पर भूस्खलन होने से तीन लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे में सभी की दर्दनाक मौत हो (three people died in shillai) गई. जबकि नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगी एलएनटी मशीन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई.


बाबा बालक नाथ मंदिर के बाजार में रविवार को भी खुली रहेंगी दुकानें, प्रशासन ने लिया निर्णय

हमीरपुर में कोरोना के चलते लगाई गई कुछ बंदिशों को जिला प्रशासन ने वापस ले लिया है. जिला प्रशासन द्वारा हमीरपुर के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर बाजार में श्रद्धालुओं (Baba Balak Nath Temple Hamirpur) की सुविधा को देखते हुए ये छूट दी है. प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध बाजार रविवार को भी खुला रहेगा. प्रशासन ने पिछले आदेशों में जिले भर के सभी बाजारों को शनिवार तथा रविवार को बंद रखने के आदेश जारी किए थे. अब नए संशोधित आदेशों में बाबा बालक नाथ बाजार को छोड़कर जिला भर में केवल रविवार को ही बाजार बंद रहेंगे.

Workshop in Joginder Nagar: कोरोना काल में आयुर्वेद आधारित उत्पादों की बढ़ी मांग- डॉ. अरुण चंदन

आयुर्वेद अपने आप में एक संपूर्ण दवा है. आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति न केवल बीमारी को ही ठीक (Workshop in Herbal Garden Joginder Nagar) करती है बल्कि बीमारी की जड़ तक पहुंचकर इसे पूर्ण तौर पर खत्म करने में महत्वपूर्ण कार्य करती है. कोरोना संक्रमण को रोकने में (Role of ayurveda in stopping corona) 20 जड़ी बूटियों का अहम योगदान रहा है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिये इसे मनरेगा के तहत भी जोड़ा गया है.

Protest in Chauntara: मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी के फरमान पर उग्र हुए पंचायत प्रतिनिधि, की ये मांग

जोगिंद्रनगर उपमंडल के अंतर्गत विकास खंड चौंतड़ा की विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर विकास खंड अधिकारी चौंतड़ा के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर खंड विकास अधिकारी चौंतड़ा के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन (Protest in Chauntara) भेजा है. ज्ञापन के जरिए उन्होंने मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी (Demonstration against MGNREGA online attendance) को वापिस लेने सहित उन्हें मिलने वाले मानदेय में बढ़ोतरी की मांग की है.

सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने से नाराज ग्रामीणों ने डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी

बर्नट से घेरा सड़क का निर्माण कार्य शुरू न होने के कारण धारकंडी ग्रामीणों में काफी रोष (burnt to ghera road construction) है. इसी के तहत ग्रामीणों ने सोमवार को कांगड़ा डीसी कार्यालय के मुख्य गेट पर प्रदेश सरकार के खिलाफ हाथों में थालियां व बाजे के साथ विरोध प्रदर्शन (dharkandi villagers protest outside dc office) किया.

खूबसूरत वादियां: कुल्लू की लगघाटी को पर्यटन मानचित्र पर पहचान दिलाने में जुटे स्थानीय युवा

कुल्लू जिले में मनाली व बंजार पर्यटन के क्षेत्र में काफी तेजी से उभरे हैं तो वहीं, अब कुल्लू की लगघाटी भी पर्यटन के क्षेत्र में एक नया रूप बनकर (Lagvalley Tourist Places in Kullu) उभर रही है. लगघाटी के समालग, गोरु, डुग सहित अन्य कई ऐसे स्थान है जहां पर पर्यटक अब अपनी दस्तक देना शुरू कर चुके हैं.

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं का दावा, बुरांश की पंखुड़ियों में छिपी है कोरोना की दवा

आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने एक शोध किया है. जिसके मुताबिक बुरांश जो कि एक हिमालयी पौधा है इसके फूल की पंखुड़ियों में कोरोना संक्रमण को रोकने के क्षमता (iit mandi research on himalayan plant) है. बुरांश का वैज्ञानिक नाम रोडोडेंड्रोन अर्बारियम (Rhododendron arboreum) है, शोध के मुताबिक बुरांश की फाइटोकैमिकल युक्त पंखुड़ियों में वायरस की गतिविधि रोकने (buransh flowers prevent corona infection) और वायरस से लड़ने के गुण है.

Archery in Kinnaur: किन्नौर में आखिर सर्दियों में क्यों खेला जाता है तीरंदाजी का खेल, क्या है इसकी मान्यता

किन्नौर के रोपा घाटी में इन दिनों तीरंदाजी (Archery in Kinnaur) का खेल खेला जा रहा है. यहां पर इस खेल की परंपरा सदियों पुरानी है. लोगों की माने, तो यहां तीरंदाजी का खेल तब खेला जाता है, जब स्थानीय देवी-देवता स्वर्ग प्रवास पर जाते हैं. हालांकि, घाटी के हर गांव में अपने स्तर पर मान्यता के अनुसार तीरंदाजी खेली जाती है. जिला के रुशकलंग गांव में इन दिनों तीरंदाजी का खेल खेला जा रहा है. स्थानीय देवी टुंगमा जी (दोर्जे छेनमो जी) स्वर्ग प्रवास पर है.


ये भी पढे़ं: SHIMLA: सुन्नी में गौ सदन का सीएम जयराम ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ, कही ये बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.