ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Nov 16, 2021, 9:04 PM IST

सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बनने वाले ईएसआई अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने 96 करोड़ रूपए की राशि को मंजूर दे दी है. भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रथम चरण में इस अस्पताल में 30 बिस्तर होंगे, जिसके बाद इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बिस्तरों की कर दी जाएगी.कुल्लू के डीआरडीए बैठक कक्ष (DRDA Meeting Room of Kullu) में उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. पढ़ें, रात 9 बजे की हिमाचल की बड़ी खबरें...

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
top 10 news of himachal pradesh

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालात बिगड़ने पर हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक, शिमला सहित इन शहरों की हवा बिल्कुल शुद्ध

दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. कई इलाकों में स्थिति 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के अन्य राज्यों के लोग इन दिनों राहत की सांस लेने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थलों (Himachal tourist places) की ओर रुख कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने का कारण जहां दिवाली पर पाठखे जलाना है, वहीं पराली से भी प्रदूषण की मात्रा बढ़ी है. उनका कहना है कि कुछ दिन अब शिमला में राहत की सांस लेने आए हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश के पर्यटन स्थलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे बेहतर है.

BJP कोर ग्रुप की बैठक 24 को शिमला में, इस दिन से होगी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक(BJP core group meeting) अब 24 नवंबर को होगी. पहले यह बैठक 15 नवंबर को होनी थी ,लेकिन क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह(Saudan Singh) की व्यस्तता के चलते टाल दी गई. अब 24 को बैठक होने की उम्मीद है. कोर ग्रुप की बैठक में अविनाश राय खन्ना(Avinash Rai Khanna) एवं संजय टंडन , मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल होंगे. इसके अलावा हिमाचल भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 25 से 27 नवंबर को शिमला में होगी.

सहकारिता क्षेत्र देश की आर्थिकी मजबूत करने में निभा रहा अहम भूमिका : डॉ. राजीव सैजल

स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल (Health Minister Dr. Rajiv Saizal) ने जिला स्तरीय सहकारी समारोह (District level cooperative function) की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की अनेक योजनाएं युवाओं को स्वावलम्बी बनाने की दिशा में कार्यरत हैं.उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोलन जिला में 441 सहकारी सभाएं पंजीकृत हैं. सहकारिता क्षेत्र (cooperative sector) इस दिशा में और सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है.

सिरमौर के लिए बड़ी खबर: केंद्र ने दी ईएसआई अस्पताल के लिए 96 करोड़ की राशि को मंजूरी

सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में बनने वाले ईएसआई अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने 96 करोड़ रूपए की राशि को मंजूर दे दी है. भाजपा विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि प्रथम चरण में इस अस्पताल में 30 बिस्तर होंगे, जिसके बाद इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाकर 100 बिस्तरों की कर दी जाएगी. वहीं, बिंदल ने धन राशि स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया है.

KULLU: भू राजस्व से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा बैठक, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

कुल्लू के डीआरडीए बैठक कक्ष (DRDA Meeting Room of Kullu) में उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Ashutosh Garg) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कुल्लू उपमंडल में विभिन्न पंचायतों में 399 एफआरसी यानी वन अधिकार समितियां (forest rights committees) बनाकर 284 मामलों का समायोजन किया गया है. डीसी ने बैठक में अधिकारियों के समय पर कार्य पूरा करें.

Child Pornography Case: सोलन, मनाली और धर्मशाला में CBI की दबिश, देश में 14 राज्यों में सर्च ऑपरेशन

चाइल्ड पोर्न वीडियो (cbi raid porn video ) बनाने और उसे शेयर (Child Pornography Case ) करने के केस में CBI कई जगहों पर छापा मार रही है. इसी कड़ी में हिमाचल के सोलन, मनाली और धर्मशाला में सीबीआई की छापामार कार्रवाई चल रही है. मध्य प्रदेश ग्वालियर में भी सीबीआई ने राहुल राणा (Rahul Rana ) के ठिकानों पर छापा मारा (gwalior crime news) है. माना जा रहा है कि राहुल राणा चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मास्टरमाइंड है और ग्वालियर से लोगों को ऑनलाइन अश्लील सामग्री की भेजा करता था.

सड़क हादसों को लेकर सरकार चितिंत, आदर्श बाल यातायात पार्क खोलकर लाएगी कमी

सड़क हादसों(road accidents) में कमी लाने को लेकर सरकार ने सड़क सुरक्षा क्लबों (road safety clubs)और सड़क सुरक्षा जागरूकता केंद्र (Road Safety Awareness Center)की स्थापना का निर्णय लिया है. सचिवालय((Secretariat) ) में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

हिम तेंदुए के लिए खतरा बन रहे हैं फेरल डॉग, सर्वे में हुआ खुलासा

फेरल डॉग (feral dog) जंगली कुत्तों और आवारा कुत्तों के बीच की ही प्रजाति (species) है. जब आवारा कुत्ते जंगली जानवरों के भोजन पर निर्भर हो जाते है और जंगलों में ही अपने आवास बना देते है तो उन्हें फेरल डॉग (feral dog) कहा जाता है. लाहौल स्पीति और पांगी घाटी में हिम तेंदुए के लिए फेरल डॉग (feral dog) खतरा बनते जा रहा रहे हैं.

शिमला में नागरिक सभा का प्रदर्शन, जानिए क्या है मामला

मंलगवार को शिमला में नागरिक सभा( Nagarik Sabh) ने गत दिनों शिमला के डाउनडेल व कनलोग इलाके में तेंदुए (leopard)द्वारा बच्चों की जान लेने के घटनाक्रम के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान नागरिक सभा ने तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की मांग की.वहीं, लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने की बात कही.

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से हालात बिगड़ने पर हिमाचल पहुंच रहे पर्यटक, शिमला सहित इन शहरों की हवा बिल्कुल शुद्ध

दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. कई इलाकों में स्थिति 'अत्यंत खराब' श्रेणी में है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर और आस-पास के अन्य राज्यों के लोग इन दिनों राहत की सांस लेने के लिए हिमाचल के पर्यटन स्थलों (Himachal tourist places) की ओर रुख कर रहे हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश के पर्यटन स्थलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे बेहतर है.

राज्यपाल ने किया लोकसभा अध्यक्ष Om Birla का स्वागत, PM मोदी बुधवार को करेंगे इस सम्मेलन को संबोधित

मंगलवार को राजभवन(Raj Bhavan) में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar)ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Lok Sabha Speaker Om Birla ) का स्वागत किया. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे वर्चुअल माध्यम से पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें :दिव्यांगजनों की प्रतिभा के सम्मान में HPU में समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने नवाजे दिव्यांग प्रतिभागी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.