ETV Bharat / city

दिव्यांगजनों की प्रतिभा के सम्मान में HPU में समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने नवाजे दिव्यांग प्रतिभागी

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 8:16 PM IST

राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) में आयोजित दिव्यांगजनों की प्रतिभा के सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथी शिरकत की. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का अहम हिस्सा है इसलिए हमें उनके प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है.

Himachal Pradesh University
Celebration organized in HPU

शिमला: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति की जरूरत नहीं बल्कि उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है. उनके पास अलग प्रकार की प्रतिभा है. वह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं उमंग फाउंडेशन शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित दिव्यांगजनों की प्रतिभा का सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे. उन्होंने विश्वविद्यालय में छात्रावासों में रह रहे दिव्यांग विद्यार्थियों को हाॅस्टल फीस माफ करने के निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का अहम हिस्सा है और उनके पास विशेष प्रतिभा है. इनमें से कई अपने महत्वपूर्ण योगदान से समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं इसलिए हमें उनके प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिव्यांगजनों के लिए कंप्यूटर, लैपटाॅप व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाकर एक सराहनीय पहल की है.

राज्यपाल ने उमंग फाउंडेशन (Umang Foundation) द्वारा इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की और कहा कि उमंग से प्रेरणा लेकर अन्य सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन (university administration) की भी दिव्यांगजनों को दी जा रही सुविधाओं के लिए सराहना की और कहा कि इस दिशा में और कार्य किया जाना चाहिए. उन्होंने विश्वविद्यालय सभागार में रैंप निर्मित करने के भी निर्देश दिए.

कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं उप-कुलपति प्रो. सिकन्दर कुमार ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा हमें संवेदनशील होकर समाज के कमजोर वर्गों के लिये कार्य करने की आवश्यकता है. विश्वविद्यालय में लीगल सेल गठित कर न्याय देने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है. वहीं, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं यू.जी.सी. सदस्य प्रो. नागेश ठाकुर ने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दिव्यांगजनों ने समाज में मिसाल कायम की है. उन्हें सुविधा देना हम सब का कर्तव्य है ताकि वह आगे बढ़ सकें. उन्होंने उमंग फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की.

इससे पूर्व उमंग फाउंडेशन (Umang Foundation) के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने मुख्यातिथि का स्वागत किया. उन्होंने फाउंडेशन की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने राज्यपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब राज्यपाल दिव्यांगजनों के कार्यक्रम में आए हैं जो उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय देश का शायद पहला विश्वविद्यालय होगा जो विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के अनुकूल है और ऐसे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है.

इस अवसर पर दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों ने अपने विचार भी साझा किए और गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. वहीं इस अवसर पर राज्यपाल ने दिव्यांग प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया. जिसमें अकादमिक उत्कृष्टता के लिए सम्मान डॉ. दाताराम, एचपीयू के प्रथम दृष्टिबाधित पीएचडी एवं सेवानिवृत्त कॉलेज प्रोफेसर, डॉ. लोकेश चंदेल, विधि विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, एपीजी यूनिवर्सिटी, डॉ. दलेल सिंह ठाकुर, वरिष्ठ संपादक, इक्डोल, पीएचडी के दिव्यांग विद्यार्थी मुकेश कुमार-शिक्षा विभाग, लेखराज-इतिहास, मुस्कान एवं श्वेता शर्मा- संगीत विभाग, प्रतिभा ठाकुर एवं सतीश ठाकुर-राजनीति विज्ञान व अन्य लोगों को सम्मानित किया .

ये भी पढ़ें :Presiding officers conference: शिमला में तैयारियां पूरी, मंगलवार को पहुंचेंगे लोकसभा अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.