ETV Bharat / assembly-elections

Gujarat Election Result : 'आप' प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया हारे, भाजपा ने दर्ज की जीत

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:25 PM IST

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया सूरत की कतारगाम सीट से चुनाव हार गए हैं. उनके खिलाफ भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री विनोदभाई मोरडिया ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने अल्पेश वारिया को मैदान में उतारा था.

Gujarat Election Result: Cabinet Minister Moradiya against AAP's Gujarat Chief Gopal Italia
गोपाल इटालिया हारे

कतारगाम (सूरत): सूरत की कतारगाम विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया चुनाव हार गए हैं. यहां से भाजपा के विनोदभाई अमरशभाई मोरडिया ने उनको शिकस्त दी. कांग्रेस के ओर से यहां अल्पेश वारिया चुनाव लड़ रहे थे.

इटालिया हारे
इटालिया हारे

गोपाल इटालिया अपने बयानों को लेकर चर्चा में थे. गुजरात में आम आदमी पार्टी उस वक्त सुर्खियों में आ गई थी, जब गोपाल इटालिया ने बीजेपी के नितिन पटेल के खिलाफ जूता फेंका था. अरविंद केजरीवाल ने गोपाल इटालिया को पार्टी संगठन को गुजरात में तैनात करने की बड़ी जिम्मेदारी दी. चुनाव से छह महीने पहले जब से उन्होंने संगठन की नियुक्तियों को संभाला है, तब से गोपाल इटालिया आप के लिए बड़े नेता बन गए थे.

सूरत की कतारगाम सीट पाटीदार आंदोलन के दौरान हुए विरोध प्रदर्शनों हुआ था, जिसने अन्य पार्टीओ के उम्मीदवार के लिए रास्ता खोल दिया था, इसलिए गोपाल इटालिया ने इस सीट से चुनाव लड़ा. हालांकि अब इसके प्रमुख नेता हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. कतारगाम में 64.07 प्रतिशत मतदान हुआ.

इस बार कतारगाम सीट पर गोपाल इटालिया के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी अल्पेश वारिया और भाजपा प्रत्याशी विनू मोरडिया के बीच टक्कर मानी जा रही थी. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया भी पाटीदार हैं. कतारगाम विधानसभा सीट पर पाटीदार समाज और प्रजापति समाज अहम भूमिका निभा रहे हैं. बीजेपी ने इस बार अपने कैबिनेट मंत्री को दोहराया था.

सूरत के कतारगाम विधानसभा क्षेत्र में पाटीदार समुदाय के अधिकांश लोग रहते हैं, पाटीदार मुख्य रूप से गुजरात के सौराष्ट्र से आते हैं और उनका मुख्य व्यवसाय हीरा और कपड़ा है. इसके अलावा इस विधानसभा क्षेत्र में प्रजापति समाज का भी दबदबा है. साथ ही दलित वर्ग भी बड़ी संख्या में निवास करता है. इस विधानसभा सीट पर कुल 2,77,436 मतदाता हैं.

इन मतदाताओं में 1,54,779 पुरुष मतदाता और 1,22,657 महिला मतदाता हैं. सूरत के कतारगाम विधानसभा क्षेत्र में पाटीदार समुदाय के अधिकांश लोग रहते हैं. निर्वाचन क्षेत्र में प्रजापति समुदाय का भी वर्चस्व है और इसमें बड़ी संख्या में दलित हैं. 2012 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने प्रजापति समाज से नंदलाल पांडव और 2017 के विधानसभा चुनाव में पाटीदार समाज से जिग्नेश मेवासा को मैदान में उतारा था. हालांकि इन दोनों चुनावों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.