ETV Bharat / bharat

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर भाजपा की संगीताबेन पाटिल ने लगाई जीत की हैट्रिक

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 6:50 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:17 PM IST

सूरत की लिंबायत विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संगीताबेन पाटिल ने जीत की हैट्रिक लगाई. उन्होंने आप प्रत्याशी पंकज तायडे को करीब 45 हजार मतों से हराया.

BJP Sangitaben Patil scored a hat-trick of victory
भाजपा की संगीताबेन पाटिल ने लगाई जीत की हैट्रिक

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में लिंबायत सीट पर भाजपा की प्रत्याशी संगीताबेन पाटिल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल देवीदास पाटिल जो एक वक्त आगे निकल चुके थे तीसरे स्थान पर रहे. आम आदमी पार्टी के पंकज तायडे को संगीताबेन ने 44979 वोट के अंतर से हराया. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल को 22773 वोट ही मिले.

बता दें कि सूरत की लिंबायत विधानसभा सीट पर इस बार कुल 58.53 फीसदी वोटिंग हुई. जबकि पिछले चुनाव में यहां 65.66 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि इस बार यहां 7.13 प्रतिशत कम वोटिंग हुई. इस बार इस सीट से सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी पर्चा भरा था. वहीं इस बार सबसे ज्यादा 44 उम्मीदवार पंजीकृत हुए. इनमें से 35 उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय से आते थे. यहां के कुल 269 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ.

BJP Sangitaben Patil scored a hat-trick of victory
भाजपा की संगीताबेन पाटिल ने लगाई जीत की हैट्रिक

बीजेपी ने आंतरिक विवादों के बावजूद इस सीट से फिर से संगीता पाटिल को मैदान में उतारा था. हालांकि, उन्हें पार्टी अध्यक्ष का करीबी माना जाता है, इसलिए यह पहले से ही तय था कि उन्हें टिकट मिलेगा. इस सीट पर पाटिल समुदाय का भी दबदबा है. तो कांग्रेस ने गोपाल पाटिल को टिकट दिया जो सबसे निष्क्रिय साबित हुए. उन्होंने केवल पार्टी फंड के लिए चुनाव लड़ा था. वहीं, आम आदमी पार्टी ने पंकज तायडे को मैदान में उतारा था.

लिंबायत विधानसभा सीट के कुल 258729 मतदाताओं में से महिला मतदाता 112290, पुरुष मतदाता 146433 और अन्य 06 मतदाता थे. अगर लिंबायत विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर मराठी लोगों का प्रभाव ज्यादा है. इसके अलावा, इस क्षेत्र में मुसलमान, गुजराती, उत्तर भारतीय आदि भी बहुसंख्यक हैं. आंकड़ों की बात करें तो लिंबायत सीट पर मराठी 80235, मुस्लिम 76758, गुजराती 28290, उत्तर भारतीय 20795, राजस्थानी 11282, तेलुगू 12220, आंध्र प्रदेश 130 के नंबर मिलते हैं. इस सीट पर मराठी और मुस्लिम वोट बड़ी संख्या में देखने को मिल रहे हैं. यहां मराठी समुदाय के वोटों का खास महत्व है. इस इलाके में 2017 के चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और शिवसेना के तीनों उम्मीदवार मराठी समुदाय के थे, जिसके चलते यहां मराठी वोट बंट गए थे. मराठी समुदाय के वोटों के विभाजन के बाद मुस्लिम मतदाता इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated :Dec 8, 2022, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.