ETV Bharat / bharat

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर लहराया भाजपा का परचम, छोटू बसावा की शिकस्त

author img

By

Published : Dec 8, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:57 PM IST

झगड़िया सीट पर अभी तक बसावा परिवार का ही दबदबा रहा. यहां लंबे समय से भाजपा अपना खाता खोलने का प्रयास कर रही है और इस विधान सभा चुनाव में उसने कामयाबी हासिल कर ली है. इस बार झगड़िया परिवार में ही विरोध के स्वर देखने को मिले थे.

BJP won Jhagadia seat
झगड़िया सीट पर जीती बीजेपी

अहमदाबाद : गुजरात में झगड़िया सीट पर सबकी नजरें बनी हुई है. यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा सीट पर अभी तक बीजेपी ने खाता नहीं खोला था, लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी रितेशकुमार रमनभाई वसावा ने अपना परचम लहराया है. 2017 के विधानसभा चुनावों में विजयी रहे भारतीय ट्राइबल पार्टी के छोटू वसावा को एक बड़े अंतर से पछाड़ते हुए रितेशकुमार वसावा ने यह जीत हासिल की है.

बीजेपी के रितेशकुमार रमनभाई वसावा को इस विधानसभा चुनाव में कुल 89,933 वोट मिले हैं, जबकि पिछली बार के विजयी रहे छोटू वसावा बसावा को 66,433 वोट मिले. छोटू वसावा 23,500 वोटों के एक बड़े अंतर से रितेशकुमार वसावा से हार गए. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी फतेसिंहभाई चिमनभाई वसावा ने 15,219 वोट हासिल किए. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भगत उर्मिलाबेन मुकेशभाई को 19,722 वोट मिले.

BJP candidate Ritesh Kumar Vasava won from Jhagadia seat
झगड़िया सीट पर जीते बीजेपी उम्मीदवार रितेशकुमार वसावा

पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2017 में 80.3 फीसदी वोटिंग हुई थी. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट (झगड़िया विधानसभा सीट) पर भारतीय ट्राइबल पार्टी के छोटू वसावा ने जीत दर्ज की थी. हालांकि, पिछली बार इस सीट पर बीटीपी और कांग्रेस का गठबंधन होने के कारण दोनों ने मिलकर चुनाव लड़ा था. 2017 में छोटू वसावा को 1,13,854 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी रावजी वसावा को 64,906 वोट मिले थे. 2017 में इस सीट पर छोटू वसावा ने 48,948 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी.

जातिगत समीकरण: चुनाव आयोग के आंकड़े 2022 के अनुसार चुनाव लड़ने वाली सीट पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 131341, महिला मतदाताओं की संख्या 127403, जबकि अन्य की संख्या 7 है, इस प्रकार इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 258751 है. इस सीट पर ज्यादातर वोटर आदिवासी समुदाय के हैं. इस सीट पर 1990 से आदिवासी वोटरों के समर्थन से आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा विधायक थे, लेकिन अब तस्वीर बदल गई है.

वसावा परिवार में दरार दिखने से इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया. छोटू वसावा के बेटे ने बीटीपी के जनादेश से अपनी उम्मीदवारी दाखिल की, जिसके बाद छोटू वसावा ने निर्दलीय उम्मीदवारी दाखिल की. हालांकि बाद में महेश वसावा ने अपना पर्चा वापस ले लिया. चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जनसभा की थी और शायद इसी की वजह से बीजेपी इस सीट पर सेंध लगाने में कामयाब हुई है.

पढ़ें : Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.